मल्हार मीडिया भोपाल।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना खाद्य सुरक्षा अधिनियम अंतर्गत शामिल पात्रता श्रेणियां की सूची जारी की गई है, जिसमें अब 28 श्रेणी के परिवारों को पात्रता होगी।
जिला आपूर्ति अधिकारी मीना मालाकार के अनुसार अब अन्य वंचित वर्ग, कुष्ठ रोग पीडित व्यक्ति, ट्रांसजेंडर्स, उभयलिंगी व्यक्ति, असंगठित व प्रवासी श्रमिक को भी शामिल किया है।
मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना खाद्य सुरक्षा अधिनियम अंतर्गत शामिल पात्रता श्रेणियां की सूची जारी की गई है, जिसमें अब 28 श्रेणी के परिवारों को पात्रता होगी। जिला आपूर्ति अधिकारी मीना मालाकार के अनुसार अब अन्य वंचित वर्ग, कुष्ठ रोग पीडित व्यक्ति, ट्रांसजेंडर्स, उभयलिंगी व्यक्ति, असंगठित व प्रवासी श्रमिक को भी शामिल किया है।
सरकारी राशन दुकान से हटेंगे 5201 के नाम
भोपाल. जिले की राशन दुकानों से 5201 हितग्राहियों के नाम हटाने की तैयारी है। जिला आपूर्ति नियंत्रक मीना मालाकार ने बताया कि जिले में पात्र परिवारों में से 5201 ने बीते छह माह से लगातार राशन नहीं लिया है। जिन परिवारों द्वारा विगत 06 माह से राशन प्राप्त नहीं किया गया है, उन परिवारों की नामवार सूची संबंधित दुकानों पर सहज रूप से दिखाई देने वाले स्थान पर चस्पा कराई गई है। उचित मूल्य दुकानदार ने भी संबंधित हितग्राहियों को सूचित किया है। 06 माह से राशन प्राप्त न करने वाले हितग्राही यदि 31 अगस्त तक राशन नहीं लेते हैं तो उनका नाम अस्थाई रूप से पोर्टल से हटा दिया जाएगा।
बच्चों की टेली काउंसलिंग के लिए डायल करें टोल फ्री नंबर- 18001212830
भोपाल. टेली काउंसलिंग से बच्चों को मनोवैज्ञानिक, सामाजिक सहायता प्रदान करने के लिए योग्य और प्रशिक्षित विशेषज्ञों, परामर्शदाताओं का एक नेटवर्क संवेदना बनाया गया है। संवेदना टोल फ्री नंबर 18001212830 नंबर भी जारी किया है। बच्चों द्वारा अनुभव किए गए चिंता, भय और अन्य मनोवैज्ञानिक, सामाजिक मुद्दों का समाधान यहां से लिया जा सकता है। परीक्षा की अवधि में भी यहां सम्पर्क कर विद्यार्थी विशेषज्ञों से परामर्श प्राप्त कर सकते हैं।
Comments