मल्हार मीडिया भोपाल।
मध्य प्रदेश में आज शनिवार 26 अगस्त को शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ. विधानसभा चुनाव से पहले शिवराज सिंह चौहानके मंत्रिमंडल में तीन नए मंत्री शामिल किए गए हैं.
शिवराज सरकार में शामिल होने वाले मंत्रियों में गौरीशंकर बिसेन,राजेंद्र शुक्ल और उमाभारती के भतीजे राहुल लोधी को मंत्री बनाया गया है.
शिवराज कैबिनेट का विस्तार ऐसे समय में हुआ है, जब अगले कुछ महीनों में प्रदेश में चुनाव होने हैं. नव नियुक्त मंत्रियों के पास कामकाज के लिए ज्यादा समय भी नहीं है.
ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि आखिर चुनाव से ठीक पहले इस विस्तार के क्या मायने हैं?
बहरहाल, मध्य प्रदेश में इस कैबिनेट विस्तार को चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है. जानकारों की मानें तो इसे बीजेपी की जातिगत और क्षेत्रीय समीकरण साधने की कोशिश मानी जा रही है.
जिन तीन विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है, उनमें से एक विंध्य क्षेत्र से आते हैं. दूसरे महाकौशल क्षेत्र से हैं और तीसरे बुंदेलखंड से हैं.
मध्य प्रदेश में ब्राह्मणों का वोट 5% से अधिक नहीं है, लेकिन प्रदेश के 30 विधानसभा सीटों पर उनका दबदबा है. विंध्य भी ब्राह्मण बाहुल्य इलाका है. इस इलाके से अब तक कोई ब्राह्मण मंत्री नहीं था. ऐसे में बीजेपी ने रीवा से विधायक राजेंद्र शुक्ला को कैबिनेट में शामिल करके ब्राह्मण वोटों को साधने की कोशिश की है.
गौरतलब है कि 2018 विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने विंध्य क्षेत्र की 30 में से 24 सीटों पर जीत दर्ज की थी. वहीं रीवा की आठों विधानसभा सीटें बीजेपी के खाते में गई थी.
ऐसे में बीजेपी इस बार भी विंध्य क्षेत्र में अपना दबदबा कायम रखना चाहती है. राजेंद्र शुक्ला को चुनाव से ठीक पहले मंत्रिमंडल में शामिल करना इसी रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है.
कौन हैं राजेंद्र शुक्ला?
रीवा विधानसभा सीट से चार बार के विधायक हैं.
2003 में पहली बार विधायक बने.
पहले भी मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री रह चुके हैं.
विंध्य अंचल में BJP का बड़ा ब्राह्मण चेहरा हैं.
Comments