मल्हार मीडिया ब्यूरो।
मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां खनियांधाना थाना इलाके में बेतवा नदी के डूब क्षेत्र में एक नाव पलट गई।
नाव में 15 लोग सवार थे जिनमें से 8 लोग सुरक्षित बच गए जबकि 7 लोग लापता हैं। लापता लोगों में महिलाएं व बच्चे शामिल हैं।
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम रेस्क्यू दल के साथ मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर लापता लोगों की तलाश शुरू की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार माता टीला डेम के पास बेतवा नदी किनारे बसे रजावन गांव के रहने वाले 15 लोग एक नाव में सवार होकर अपने गांव से नदी से होते हुए नदी के बीचों-बीच एक टापू पर स्थित सिद्ध बाबा मंदिर पर पूजा-अर्चना करने जा रहे थे।
लोगों को लेकर नाव पानी में कुछ दूरी पर ही पहुंची थी कभी तभी नाव पलट गई। नाव पलटते ही हड़कंप मच गया, जो युवक थे वह तैरकर बाहर आ गए और अपने स्तर पर कुछ महिलाओं व बच्चों को बाहर निकाल लिया। हालांकि 7 लोग अभी लापता हैं जिनकी तलाश की जा रही है।
नाव में सवार जो 7 लोग लापता हैं उनकी तलाश की जा रही है उनमें महिलाएं व बच्चे शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक लापता लोगों के नाम शारदा लोधी, कुमकुम लोधी, लीला लोधी, चाइना लोधी, कान्हा लोधी, रामदेवी लोधी व शिवा लोधी हैं इनमें तीन बच्चे हैं।
मौके पर पहुंचे एसपी अमन राठौड़ ने बताया कि नाव में सवार होकर 15 लोग सिद्ध बाबा मंदिर जा रहे थे। नाव नदी के बीच में ही पलट गई। 8 लोग सुरक्षित बाहर आ गए, लेकिन 7 लोगों का पता नही चला है। हमारी टीमें उनकी तलाश में जुटी है।
Comments