मल्हार मीडिया ब्यूरो छतरपुर।
मध्यप्रदेश के छतरपुर के वाशिंदे अपने हुनर के दम पर सिर्फ शहर राज और देश में ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपना नाम रोशन कर रहे हैं।
नेपाल के काठमांडू के थामेल में आयोजित किए गए 27 जुलाई से 29 जुलाई 2022 साउथ एशियन चैंपियनशिप 2022 इस प्रतियोगिता में 8 देशों की भागीदारी रही।
जिसमें सबसे ज्यादा मेडल भारतीय खिलाड़ियों ने जीते ट्रेडिशनल लाठी चैंपियनशिप में छतरपुर के के सीनियर वर्गीय उमंग चतुर्वेदी पुत्र राजेश चतुर्वेदी ने 1 गोल्ड मेडल एवम 1 ब्रोंज मेडल हासिल किया ,अमित पुष्पद पुत्र भगवती पुष्पद ने गोल्ड मेडल जूनियर वर्गीय संदर्भ जैन पुत्र संजय जैन ब्रोंज मेडल एवं सौरव अहिरवार पुत्र गुड्डा अहिरवार ने स्वर्ण पदक जीत इस प्रकार छतरपुर के खिलाड़ियों ने तीन गोल्ड और दो ब्रॉन्ज मेडल जीतकर नगर वासियों का मान बढ़ाया।
युवाओं के स्वागत के लिए कई खेल प्रेमी एवं खिलाड़ियों के परिवार उपस्थित रहे युवाओं के स्वागत के लिए युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष लोकेंद्र वर्मा ने अपनी टीम सहित छतरपुर रेलवे स्टेशन पहुंचकर फूल की माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया एवं ढोल नगाड़े भी बजाएं।
इस अवसर पर खिलाड़ियों के माता-पिता उपस्थित रहे एवं युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष लोकेंद्र वर्मा आनंद द्विवेदी फूफा डेनी एवं अन्य साथी उपस्थित रहे एवं खेल युवा कल्याण विभाग से धीरज चौबे ने भी बधाई दी है।
Comments