भोपाल, जबलपुर, कटनी, छिंदवाड़ा के रेलवे अफसरों पर सीबीआई का छापा

मध्यप्रदेश            Jul 25, 2023


मल्हार मीडिया भोपाल।

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल सहित जबलपुर, कटनी और छिंदवाड़ा के रेलवे अफसरों में सीबीआई ने आज मंगलवार 25 जुलाई को छापामार कार्रवाई की है।

 बताया गया है कि कई अधिकारियों और अन्य को हिरासत में लिया गया है। किसी बड़े घोटाले के खुलासे की संभावना है। 

 कहानी ₹50000 रिश्वतखोरी पकड़ने से शुरू हुई है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया कटनी में सड़क निर्माण करवा रहा है। इसका ठेका श्रीजी इंफ्रास्ट्रक्चर को दिया गया है। NAHI के इंजीनियरों ने डिजाइन बनाने में गलती कर दी थी। मौके पर सड़क के सामने रेलवे ब्रिज आ गया। अब इस मामले में रेलवे की अनुमति की जरूरत थी।

इंजीनियर संजय कुमार निगम से ₹50000 के बदले मनमाफिक अनुमति की डील फाइनल हुई। जैसे ही श्रीजी इंफ्रास्ट्रक्चर के अधिकारी राम सजीवन पाल ने रेलवे इंजीनियर संजय कुमार निगम के बताए अनुसार रेलवे टेक्नीशियन राकेश चौकसे को ₹50000 दिए, सीबीआई की टीम ने दोनों को पकड़ लिया। 

 

मामले में छानबीन शुरू हुई तो कई बड़े खुलासे हो गए। प्राप्त जानकारी की पुष्टि के लिए सीबीआई ने डीआरएम ऑफिस भोपाल, जबलपुर, कटनी और छिंदवाड़ा में छापामार कार्रवाई की। बताया गया है कि NAHI के कई अधिकारियों को भी हिरासत में लिया गया है। बड़ी मात्रा में दस्तावेज जप्त किए गए हैं। सूत्रों का कहना है कि यह बड़ा घोटाला है और इसमें कई बड़े नाम भी है। 

 

 



इस खबर को शेयर करें


Comments