Breaking News

सीएम शिवराज ने बुजुर्ग महिला से खरीदे जामुन, मजदूरों को दिया अपना परिचय

मध्यप्रदेश            Jun 25, 2023


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार 25 जून  को शहडोल पहुंचे। शिवराज सिंह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर पहुंचे थे।

27 जून को वीरांगना रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे हैं। इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान की संवेदनशीलता भी देखने को मिली है।

उनका बिल्कुल अलग अंदाज शहडोल में दिखा है। तैयारियों का जायजा लेने के दौरान सीएम बच्चों से लेकर बुजुर्ग अम्मा तक से बात की है। महिला मजदूरों ने मुख्यमंत्री को नहीं पहचाना तो उन्होंने कहा कि मैं शिवराज हूं।

शिवराज सिंह शहडोल के पकरिया गांव में पहुंचे थे। भरी दोपहरी में मजदूरों को काम करते देख उनके बीच पहुंच गए। सीएम को अपने बीच देख काम कर रहे मजदूरों के चेहरों पर खुशी और आनंद का ठिकाना न रहा। उनके चेहरे पर खुशी झलक रही थी।

सीएम ने मजदूर भाई-बहनों से चर्चा कर उनके हाल चाल जान आत्मीय संवाद किया। साथ लाडली बहना योजना के बारे में पूछा। सीएम ने इस दौरान अपना परिचय भी दिया कि मैं शिवराज हूं।

सड़क के किनारे बैठकर जामुन बेच रही महिला को देख सीएम खुद को रोक न सके। पैदल सड़क पार कर जामुन बेच रही अम्मा के पास पहुंचे, जामुन भी चखे और उनके हाल चाल भी जाना।

यह देखकर अम्मा के चेहरे पर खुशी और प्रसन्नता झलक रही थी। इस बीच सीएम ने छोटे-छोटे बच्चों से भी संवाद किया।

वहीं, बच्चे मैदान में फुटबॉल खेल रहे थे, तभी सीएम भी उनके बीच पहुंच गए, फुटबॉल खेलते बच्चों से आत्मीय मुलाकात की। उनके परिवार और खेल गतिविधियों के बारे में जानकारी ली। बच्चों के साथ ग्रुप फोटो भी खिंचवाया।

इसी बीच गांव में सड़क किनारे खड़ी महिलाओं के बीच सीएम पहुंच गए, आजीविका मिशन की बहनों से संवाद किया। महिलाओं से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने उनकी आर्थिक स्थिति के बारे में जानकारी ली और कहा कि बहनों हमें गरीब नहीं रहना, लखपति बनना है। इस अवसर पर सीएम ने बहनों से लाड़ली बहना योजना के सबंध में बात कर उनके खुश रहने की कामना की।

सीएम शिवराज ने गांव में बन रहे सभा स्थल का भी निरीक्षण किया । साथ ही उन्होंने अधिकारियों को कई निर्देश दिए हैं। सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा कोई चुनावी नहीं है। इससे पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई बार एमपी आते रहे हैं।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments