सीएम शिवराज ने ललिता के घर पी चाय, ढाई लाख का चेक और पट्टे के निर्देश दिए

मध्यप्रदेश            Jul 21, 2023


 मल्हार मीडिया भोपाल।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गाडरवारा में शुक्रवार को रोड शो किया। इसके बाद जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी आज ग्वालियर आईं तो कह रही थीं कि किसानों की आय 127 रुपये भी नहीं है। प्रियंका जी, मप्र आकर झूठ क्यों बोल रही हो, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी छह हजार रुपये प्रति साल दे रहे हैं और मामा भी अब बढ़ाकर छह हजार रुपये देगा। मुख्यमंत्री ने 4825.01 करोड़ के निर्माण कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन किया और गाडरवारा में अरहर दाल एक्सपोर्ट क्लस्टर बनाने की घोषणा की।

कांग्रेस ने किसानों के लिए कुछ नहीं किया

शिवराज ने कहा कि प्रियंका गांधी से पूछो कि किसान के लिए जितनी योजनाएं भाजपा सरकार ने चलाईं, उतनी कांग्रेस ने चलाईं क्या। कांग्रेस ने किसानों के लिए कुछ नहीं किया। इनकी सरकार 18 प्रतिशत ब्याज पर कर्ज देती थी। हमने घटाते हुए शून्य प्रतिशत पर कर्ज की सुविधा दी। किसानों का कर्ज माफ तो नहीं हुआ, उल्टे ब्याज चढ़ गया, जिसे हमने भरा। कांग्रेस ने कभी किसी के खाते में एक रुपये भी नहीं डाले। जब मैंने दे दिए, तो कह रहे हैं कि हम भी देंगे।

मुख्यमंत्री ने कांग्रेस के कार्यकाल में सड़कों और बिजली की स्थिति की याद दिलाई। उन्होंने कहा कि जब मप्र में कांग्रेस की सरकार थी तो मई-जून में बिजली कितनी आती थी। रात-रात भर लोग बिजली आने का इंतजार करते थे।

ललिताबाई के घर पी चाय, ढाई लाख का चेक दिया

मुख्यमंत्री गाडरवारा के विवेकानंद वार्ड निवासी ललिताबाई के घर पहुंचे। ललिताबाई ने बताया कि उनके पति व बड़े बेटे की मौत हो गई है। घर कच्चा है और आर्थिक हालत ठीक नहीं है। मुख्यमंत्री ने तत्काल ढाई लाख रुपये की राशि का चेक दिया। महिला ने मुख्यमंत्री को चाय बनाकर पिलाई।

मुख्यमंत्री के गाडरवारा आगमन दाैरान हेलीपैड पर वन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री डा कुंवर विजय शाह, राज्यसभा सदस्य कैलाश सोनी, लोकसभा सांसद राव उदय प्रताप सिंह, विधायक जालम सिंह पटेल सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने स्वागत किया।

प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार की दोपहर गाडरवारा पहुंचे। इसके बाद उन्होंने रोड शो किया। मुख्यमंत्री रोड शो के जरिए आमलोगों से मिले। पुलिस को रोड शो के दौरान भीड़ को नियंत्रित करना पड़ा।

गाडरवारा में मुख्यमंत्री के आगमन का विरोध करने वाले युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भी पुलिस ने अलगअलग स्थानों से पकड़ा और पुलिस वाहनों के जरिए अलगअलग थाना क्षेत्रों में भेजा ताकि कोई कार्यकर्ता मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाने में सफल न हो सके। हालांकि इस दौरान कई कार्यकर्ताओं ने मोबाइल से वीडियो भी बनाए और वह इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित भी हुए।

लाड़ली बहनों को ला रही बस अनियंत्रित होकर खेत में घुसी

गाडरवारा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यक्रम में लाड़ली बहनों को गांव-गांव से बसों द्वारा गाडरवारा के मंडी स्थित कार्यक्रम स्थल लाया गया। इसी दौरान शुक्रवार की सुबह गाडरवारा तहसील के ग्राम बम्होरी मनकवारा से लाड़ली बहनों को लेकर आ रही एक यात्री बस अनियंत्रित होकर सड़क से उतरी और खेत की तरफ पहुंच गई। राहत की बात रही की सवार सुरक्षित रहे। बस से उतरकर महिलाओं को सड़क किनारे बैठकर गंतव्य जाने दूसरे वाहन का इंतजार करना पड़ा। सभा में भीड़ जुटाने बड़ी संख्या में यात्री बसों का अधिग्रहण किया गया

 



इस खबर को शेयर करें


Comments