स्ट्रीट वेंडर्स के लिए सीएम शिवराज का एलान, हाथठेला नहीं होगा जब्त, वसूली भी होगी बंद

मध्यप्रदेश            May 29, 2023


मल्हार मीडिया भोपाल।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज राजधानी भोपाल में सीएम हाउस आयोजित स्ट्रीट वेंडर्स की पंचायत में कहा कि, आज के बाद मध्यप्रदेश में कोई भी हाथ ठेला -रेहड़ी जब्त नहीं किया जाएगा।

मुख्यमंत्री शिवराज ने हाथ ठेला संचालकों की समस्याओं को सुनने के बाद कहा कि, मैं निर्देश दे रहा हूं कि अब किसी का हाथठेला जब्त नहीं किया जाएगा।

जिनके पास हाथठेला नहीं है, उसके लिए नगरीय विकास एवं आवास विभाग सब्सिडी पर हाथठेला उपलब्ध कराएगा।

श्री चौहान ने कहा कि, हम सामान बेचने जाते हैं, तो कई जगह रोज वसूली का पैसा देना पड़ता है और कई तरह की परेशानियों से हमें गुजरना पड़ता है।

हम ये फैसला कर रहे हैं कि मप्र में कहीं भी फेरी वालों से रोज वसूली नहीं होगी, वो तत्काल बंद कर दी जाएगी।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का भाषण- प्रमुख अंश एवं घोषणाएं

मुख्यमंत्री सीएम हाउस पर नगरीय क्षेत्र के हाथ ठेला चालक, फेरी एवं रेहड़ी वालों की महापंचायत को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की, जो इस प्रकार है:-

मध्यप्रदेश में कहीं भी किसी भी नगर में स्ट्रीट वेंडर्स से रोज शुल्क वसूली नहीं होगी, यह तत्काल बंद की जाएगी।

मध्यप्रदेश में स्ट्रीट वेंडर्स के रजिस्ट्रेशन के लिए नाममात्र का शुल्क लिया जाएगा।

हाथठेला लगाने के लिए व्यवस्थित और उपयुक्त स्थान तैयार किए जाएंगे।

कोई भी हाथ ठेला जब्त नहीं होगा। इसके लिए नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा नियम बना दिए जाएँ।

जिनके पास हाथ ठेला नहीं है उनको सब्सिडी पर हाथ ठेला देने की योजना बनाई जाएगी। इसके लिए सरकार 5 हजार रूपए सब्सिडी देगी।

गाँव से शहर में आने वाले गरीबों के रहने की व्यवस्था की जाएगी।

माफिया से छुड़ाई गई 23 हजार एकड़ जमीन पर घर बनाने के लिए पट्टा दिया जाएगा।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments