पीएम मोदी पर टिप्पणी कांग्रेस विधायक को पड़ सकता है भारी, कोर्ट ने दिए जांच के आदेश

मध्यप्रदेश            Aug 16, 2024


 मल्हार मीडिया भोपाल।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सन 2016 में भोपाल के मध्य विधानसभा क्षेत्र से विधायक आरिफ मसूद द्वारा अपशब्द कहे जाने का मामला गरमा गया है। कोर्ट ने मामले की जांच करने के निर्देश पुलिस को दिए हैं।

राजधानी भोपाल के मध्य विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद की मुश्किलें बढ़ सकती है।

दरअसल आरिफ मसूद द्वारा सन 2016 में इकबाल मैदान में आल इण्डिया मिल्ली कौंसिल के एक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपशब्द कहे जाने की बात सामने आई है।

इसे लेकर संयुक्त संघर्ष मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शमशुल हसन द्वारा भोपाल कोर्ट में दायर की गई याचिका पर सुनवाई करते हुए तलैया थाने को निर्देशित किया है, कि मामले की जांच की जाए और कार्यक्रम की पेन ड्राइव कोर्ट के सामने पेश की जाए।

दरअसल जब इस मामले में से जांच करने को कहा गया था तो पुलिस ने कहा था कि मामला काफी पुराना है,  इसका रिकॉर्ड अब उपलब्ध नहीं है नस्तीकरण में चला गया।

इसके बाद याचिका कर्ताओं ने खुद पेन ड्राई पेश करने की बात कही जिसके बाद शुक्रवार को भोपाल कोर्ट ने पुलिस को निर्देशित किया है कि मामले की जांच की जाए।

इस केस को लीड कर रहे एडवोकेट मेहमान सिंह ने बताया कि 6 महीने पहले यह केसे लगाया गया था, कोर्ट ने आज सुनवाई करते हुए तलैया थाने पुलिस को पेन ड्राइव की जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही पेन ड्राइव की जांच के साथ आगे के प्रतिवेदन की बात कही है।

वकीलों का कहना है कि पेन ड्राइव की जांच के बाद विधायक आरिफ मसूद पर बड़ी कार्रवाई की जा सकती है।

 


Tags:

pm-narendra-modi congress-mla-arif-msood

इस खबर को शेयर करें


Comments