Breaking News

कांग्रेस ने कैग रिपोर्ट पर सरकार को घेरा, बजट खर्च न होने पर उठाए सवाल

मध्यप्रदेश            Feb 09, 2024


 मल्हार मीडिया भोपाल।

मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के तीसरे दिन अवैध खनन और हरदा हादसे समेत कई मामलों पर हंगामा हुआ। कांग्रेस ने कैग रिपोर्ट पर भी सरकार को घेरने की कोशिश की। कांग्रेस ने बजट की राशि खर्च नहीं होने पर भी सवाल उठाए।

इस बीच गुरुवार को पेश किया अनुपूरक बजट चर्चा के बाद पास कर दिया गया। इसके बाद विधानसभा की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गई।

हरदा हादसा की गूंज, विधायक की सरकार को चेतावनी: हरदा विधायक आरके दोगने ने कहा मैंने अनुपूरक बजट पर चर्चा के दौरान हरदा मामले में प्रभावित लोगों की पुनर्स्थापना के लिए बजट में प्रावधान करने की मांग रखी, लेकिन सरकार की ओर से कोई सकारात्मक जवाब नहीं आया है।

विधायक ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार जल्दी कोई निर्णय नहीं लेती है तो हम हरदा में धरना प्रदर्शन करेंगे। साथ ही जरूरत पड़ी तो प्रभावित लोगों को लेकर भोपाल आएंगे। अभी भी 50-60 परिवार परेशान हो रहे हैं।

हरदा विधायक आरके दोगने ने ब्लास्ट की घटना में बेघर हुए लोगों की व्यवस्था का मुद्दा उठाया और इसके लिए बजट में प्रावधान करने की मांग की।

हरदा विधायक आरके दोगने ने ब्लास्ट की घटना में बेघर हुए लोगों की व्यवस्था का मुद्दा उठाया। और इसके लिए बजट में प्रावधान करने की मांग की।

18 से 21 वर्ष की महिलाओं को 'लाड़ली बहना' का लाभ नहीं

MP में 18 से 21 वर्ष की महिलाओं को लाड़ली बहना योजना का लाभ नहीं मिलेगा। कांग्रेस विधायक झूमा सोलंकी के सवाल पर महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने विधानसभा में यह बात कही। चुनाव के दौरान पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इसका ऐलान किया था।

पूर्व पीएम नरसिम्हा राव को भारत रत्न, पक्ष-विपक्ष में बहस

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा- मोदी सरकार ने नरसिम्हा राव, चौधरी चरण सिंह, वैज्ञानिक स्वामीनाथन को भारत रत्न देने का निर्णय लिया है। कांग्रेस ने नरसिम्हा राव का अपमान किया था।

विजयवर्गीय ने कहा- उनकी मृत्यु के बाद उनका पार्थिव शरीर कांग्रेस कार्यालय ले जाया जा रहा था तो उसे रोक दिया था। मंत्री के इस बयान के बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्य बहस करने लगे। बाला बच्चन ने कहा कि कांग्रेस ने नरसिम्हा राव को पीएम बनाया था।

अवैध खनन का मुद्दा गूंजा, कांग्रेस ने सरकार को घेरा

विधानसभा में अवैध खनन का मुद्दा भी गूंजा। कांग्रेस विधायक भंवर सिंह शेखावत ने कहा- रेत और खनन माफिया न प्रशासन और न ही शासन को मानता है।

इस पर मंत्री तुलसी सिलावट बाेलने लगे तो शेखावत ने कहा- आप बैठिए, क्षेत्र में खनन करने वाला आपका मित्र है। मंत्री दिलीप अहिरवार ने सदन में कहा कि अवैध खनन को रोकने के लिए कैमरे लगाएंगे। इस पर विधायक दिनेश राय मुनमुन, सुरेश राजे, विजय रेवनाथ चौरे, महेश परमार, शेखावत समेत अन्य ने कहा कि पहली बार के मंत्री सही जवाब नहीं दे पा रहे हैं।

कांग्रेस ने उठाया सवाल- 36 परसेंट बजट खर्च होना बाकी

कांग्रेस विधायक बाला बच्चन ने कहा कि अभी भी सरकार का 36 परसेंट बजट खर्च होना बाकी है। सरकार बताए कि वह 31 मार्च तक कैसे खर्च कर पाएगी।

इसका जवाब डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने दिया। कहा- जब राशि खर्च करेंगे तो बता देंगे कि कैसे खर्च किया, आप भी कहीं नहीं जा रहे हो, हम भी कहीं नहीं जा रहे हैं। कोई योजना बंद नहीं होगी, सभी योजनाएं चलती रहेंगी।

बजट सत्र के तीसरे दिन के मिनट टू मिनट अपडेट्स के लिए नीचे दिए ब्लॉग से जरूर गुजर जाइए…

मंत्री धर्मेंद्र लोधी बोले- तय सीमा के अनुरुप ही ले रहे कर्ज

हेमंत कटारे ने की हरदा हादसे पर न्यायिक जांच की मांग

उपनेता‌ प्रतिपक्ष‌ हेमंत कटारे ने कहा कि हरदा हादसे में न्यायिक जांच की मांग को सरकार स्वीकार करें। कल भी न्यायिक जांच पर कोई जवाब नहीं दिया। सरकार के मुख्य बजट में से 43% राशि अब तक खर्च नहीं हुई है, तो अनपूरक बजट क्यों लाया गया।

नए जिले पांढुर्णा के लिए कोई बजट नहीं: निलेश उईके

विधायक निलेश उईके ने कहा मैं पांढुर्णा से आता हूं। उसे नया जिला बना दिया है। इसके लिए मैं आभार व्यक्त करता हूं लेकिन नए जिले के लिए कोई बजट आवंटित नहीं किया है।

यूरिया के दाम नहीं घटे-विजय चौरे

कांग्रेस विधायक विजय चौरे ने कहा यूरिया की बोरी 50 किलो से 45 किलो की हो गई, लेकिन दाम नहीं घटे। जहां आप अच्छा काम करेंगे, वहां प्रशंसा करेंगे। जहां गलत करेंगे, वहां विरोध करने से पीछे नहीं हटेंगे।

अक्टूबर से अतिथि शिक्षकों को मानदेय नहीं मिला

झूमा सोलंकी ने कहा- कई स्कूलों में स्थाई शिक्षक नहीं हैं। अतिथि शिक्षकों के भरोसे स्कूल चल रहे हैं। अक्टूबर से अतिथि शिक्षकों को मानदेय नहीं मिला है। सनावद-बड़वाह के बीच मार्ग क्षतिग्रस्त है, उसे ठीक किया जाए।

कई लोग बिना बिजली के रहने को मजबूर- झूमा सोलंकी

कांग्रेस विधायक झूमा सोलंकी ने कहा- मेरे क्षेत्र में कई लोग बिना बिजली के निवास करने को मजबूर हैं। आदिवासी परिवारों को डीजल इंजन से सिंचाई करनी पड़ रही है। ऊर्जा विभाग ऐसे गांवों में बिजली आपूर्ति की व्यवस्था के लिए बजट में प्रावधान करे।

18 से 21 वर्ष की महिलाओं को लाड़ली बहना योजना का लाभ नहीं

मप्र में 18 से 21 वर्ष की महिलाओं को लाड़ली बहना योजना का लाभ नहीं मिलेगा। कांग्रेस विधायक के सवाल पर महिला बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने विधानसभा में यह बात कही। चुनाव के दौरान शिवराज सिंह चौहान ने इसका ऐलान किया था।

नरसिम्हा राव, चौधरी चरण सिंह, स्वामीनाथन का कांग्रेस ने सम्मान नहीं किया- विजयवर्गीय

अभी मोदी सरकार ने तीन लोगों को भारत रत्न देने का निर्णय किया है। नरसिम्हा राव, चौधरी चरण सिंह, वैज्ञानिक स्वामीनाथन। इनको कांग्रेस ने सम्मान नहीं दिया।

पूर्व पीएम नरसिम्हा राव को लेकर हंगामा

संसदीय कार्य मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि जब पूर्व प्रधानमंत्री राव की मृत्यु हुई और उनका पार्थिव शरीर कांग्रेस कार्यालय ले जाया जा रहा था तो कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव ने उनका पार्थिव शरीर कांग्रेस कार्यालय ले जाने से रोक दिया था। यह उनका अपमान था। इसके बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्य राव को लेकर बहस करने लगे।

भारत रत्न देने में PM ने पक्षपात नहीं किया- विजयवर्गीय

कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि भारत रत्न देने के मामले में प्रधानमंत्री मोदी ने पक्षपात नहीं किया। विपक्ष के लोगों को भी भारत रत्न देने का काम किया। इसमें पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय नरसिम्हा राव भी शामिल हैं। इस पर बाला बच्चन ने कहा कि कांग्रेस ने नरसिम्हा राव को प्रधानमंत्री बनाने का काम किया है।

मोदी की गारंटी वाले संकल्प के लिए बजट नहीं- रावत

संकल्प पत्र में बीजेपी की सरकार और नेता मोदी की गारंटी की बात करते हैं, लेकिन अनुपूरक बजट में मोदी की गारंटी वाले संकल्प के लिए बजट में शामिल नहीं किया गया है, उसके लिए बजट नहीं रखा गया है।

सबका साथ, सबका विकास की बात बेमानी- रावत

कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत ने कहा कि भाजपा की सरकार ने भाजपा और कांग्रेस के विधायकों को मुंह देखकर विकास के काम कराए हैं। सरकार ने भेदभाव का काम किया है। सबका साथ, सबका विकास की बात बेमानी है।

हर महीने लाड़ली बहनों की सख्या घट रही

रामनिवास रावत ने कहा कि एक ओर बीजेपी सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास की बात करती है। इसी अनुपूरक बजट में इस विश्वास को तोड़ दिया गया है। लाड़ली महिलाओं को ₹3000 देने की बात करने वाली बीजेपी सरकार अब तक इस पर अमल नहीं कर सकी है। हर महीने लाड़ली बहनों की संख्या घटती जा रही है।

सरकार लगातार कर्ज ले रही है- रामनिवास रावत

विधायक रामनिवास रावत ने अनुपूरक बजट पर चर्चा के दौरान कहा कि सरकार लगातार कर्ज ले रही है और आज हर व्यक्ति पर 50000 का कर्ज हो गया है। उन्होंने कहा कि एक ओर सरकार कर्ज ले रही और दूसरी ओर अनुपूरक बजट में ब्याज की राशि के भुगतान के लिए प्रावधान किया जा रहा है। सरकार ब्याज भरने के लिए अनुपूरक बजट में राशि तय कर रही है।

अनुपूरक बजट पर चर्चा शुरू

आज की कार्य सूची में शामिल सभी याचिकाओं और आवेदनों को पढ़ा माना गया। अब विधानसभा अध्यक्ष अनुपूरक बजट पर चर्चा करा रहे हैं।

कान्हा नेशनल पार्क से लगे एरिया में नई खदानें

विधायक नारायण सिंह पट्टा ने कहा कि कान्हा नेशनल पार्क से लगे एरिया में नई खदानों की स्वीकृति दी जा रही है। मंत्री दिलीप अहिरवार ने कहा कि 2020 के बाद नई खदानें स्वीकृत नहीं की गई है‌ं। इसके बाद जो भी स्वीकृति होगी, उसकी जानकारी उन्हें दी जाएगी।

मंत्री पटेल ने विधायक राठौर के सवाल का दिया जवाब

मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने विधायक राठौर के सवाल के जवाब में कहा कि भर्ती में थोड़ा विलंब हुआ है, लेकिन सरकार लगातार प्रयास कर रही है। 1599 सहायक उप निरीक्षक कार्यवाहक उप निरीक्षक के रूप में काम कर रहे हैं।

पदोन्नति पर न्यायालय की रोक है, इसलिए कुछ दिक्कतें हैं लेकिन इसका समाधान निकाला जा रहा है।

सरकार भर्ती नहीं कर सकती तो स्पष्ट मना कर दे- राठौड़

विधायक नितेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा- हर साल नौजवान भर्ती के लिए तैयारी करते हैं, लेकिन भर्ती नहीं होती। वह बेरोजगार घूमते हैं, मकान और जमीन गिरवी रखते हैं पर नौकरी नहीं मिलती। सरकार भर्ती नहीं कर सकती तो स्पष्ट मना कर दे, युवाओं को छलने का काम न करें।

अवैध खनन को रोकने के लिए कैमरे लगाएंगे

मंत्री दिलीप अहिरवार ने सदन में कहा कि अवैध खनन को रोकने के लिए कैमरे लगाएंगे। मुख्यमंत्री ने इसका निर्णय लिया है। इससे अवैध खनन रोकने पर मदद मिलेगी।

अवैध खनन को लेकर हंगामा

दिनेश राय मुनमुन, सुरेश राजे, विजय रेवनाथ चौरे, महेश परमार, शेखावत समेत अन्य विधायकों ने कहा कि पहली बार के मंत्री सही जवाब नहीं दे पा रहे हैं।

शेखावत ने कहा- खनन करने वाला आपका मित्र

विधायक भंवर सिंह शेखावत ने कहा- रेत और खनन माफिया न प्रशासन को और न ही शासन को मानता है।

तुलसी सिलावट ने कुछ कहा तो विधायक शेखावत ने उन्हें कहा कि आप बैठिए। उनके क्षेत्र में खनन करने वाला आपका मित्र है।

द्वितीय अनुपूरक बजट का विरोध करेगी कांग्रेस

उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने कहा- बिना फाइनेंशियल प्लानिंग के सरकार अनुपूरक बजट ला रही है। सरकार कर्ज ले रही है लेकिन रिपेमेंट की प्लानिंग क्या है। कर्ज लेने की आवश्यकता नहीं है सरकार को, आज सरकार को सदन में घेरेंगे।

कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा

हरदा की अवैध पटाखा फ़ैक्ट्री में विस्फोट के बाद जागी सरकार की कार्रवाई में इंदौर, भोपाल और जबलपुर समेत कई शहरों में पटाखों के अवैध कारोबार मिले हैं।

तीसरे दिन की कार्यवाही राष्ट्रगान के साथ शुरू

विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन की कार्यवाही राष्ट्रगान के साथ शुरू हुई। आज सबसे पहले प्रश्नकाल होगा।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments