मल्हार मीडिया भोपाल।
मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने आज 15 अक्टूबर को 144 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें 69 विधायकों को फिर से मौका दिया गया है। उज्जैन जिले में उज्जैन दक्षिण और बड़नगर के प्रत्याशियों के नाम अभी घोषित नहीं किए गए हैं।
उज्जैन जिले में कांग्रेस ने नागदा खाचरोद, तराना और घटिया विधानसभा के साथ संसदीय सीट आलोट से अपने जीते हुए प्रत्याशियों को दोबारा मैदान में उतारा है।
वही महिदपुर से 2018 में निर्दलीय चुनाव लड़े दिनेश जैन बोस और उज्जैन उत्तर से माया राजेश त्रिवेदी को अपना प्रत्याशी बनाया है। माया राजेश त्रिवेदी भले ही निर्दलीय चुनाव लड़ चुकी हैं लेकिन कांग्रेस ने उन्हें पहली बार अपना उम्मीदवार बनाकर नये चेहरे पर दांव लगाया है।
उज्जैन में 7 विधानसभा में से 5 सीटों पर कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी घोषित किए हैं। जिसमें तराना घटिया और नागदा खाचरोद विधानसभा से 2018 में जीते हुए कांग्रेस प्रत्याशियों को उतारा गया है।
वहीं महिदपुर से 2018 मे कांग्रेस से बागी होकर चुनाव लड़े दिनेश जैन बोस और राजेश माया त्रिवेदी को उज्जैन उत्तर विधानसभा से कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी बनाया है। उज्जैन आलोट संसदीय सीट से 2018 में जीते हुए प्रत्याशी मनोज चावला को भी दोबारा मौका दिया गया है।
साल 2018 में तराना विधानसभा से महेश परमार कांग्रेस से चुनाव जीते थे साथ में नागदा खाचरोद से से दिलीप सिंह गुर्जर घटिया से रामलाल मालवीय ने कांग्रेस से जीत दर्ज की थी। महिदपुर से दिनेश जैन बोस और माया राजेश त्रिवेदी निर्दलीय चुनाव लड़कर हार गई थीं।
उज्जैन में 7 विधानसभा में से 5 सीटों पर कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी घोषित किए हैं। जिसमें तराना घटिया और नागदा खाचरोद विधानसभा से 2018 में जीते हुए कांग्रेस प्रत्याशियों को उतारा गया है।
वहीं महिदपुर से 2018 मे कांग्रेस से बागी होकर चुनाव लड़े दिनेश जैन बोस और राजेश माया त्रिवेदी को उज्जैन उत्तर विधानसभा से कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी बनाया है। उज्जैन आलोट संसदीय सीट से 2018 में जीते हुए प्रत्याशी मनोज चावला को भी दोबारा मौका दिया गया है।
साल 2018 में तराना विधानसभा से महेश परमार कांग्रेस से चुनाव जीते थे साथ में नागदा खाचरोद से से दिलीप सिंह गुर्जर घटिया से रामलाल मालवीय ने कांग्रेस से जीत दर्ज की थी। महिदपुर से दिनेश जैन बोस और माया राजेश त्रिवेदी निर्दलीय चुनाव लड़कर हार गई थीं।
Comments