कांग्रेस ने सिंधिया को किया ट्रोल, जवाब मिला जनता के मन की बात पढ़ लेते तो सरकार न जाती

मध्यप्रदेश            May 20, 2023


मल्हार मीडिया भोपाल।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के ट्विटर अकाउंट पर यूथ कांग्रेस का एक पोस्ट आज शनिवार 20 मई को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, कि उन्होंने बायो से भाजपा का नाम हटा दिया है।

मध्यप्रदेश यूथ कांग्रेस ने दावा किया कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने ट्विटर बायो से बीजेपी का नाम हटा दिया है।

इस पर जवाबी ट्वीट करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस को ही भ्रष्टाचार के मुद्दे पर घेर लिया है। सिंधिया ने लिखा,  मध्य प्रदेश में कांग्रेस जनता के मन की बात पढ़ लेती तो उसकी सरकार ना जाती।

दरअसल एमपी यूथ कांग्रेस ने शनिवार सुबह ट्वीट किया, 'उसूलों पर आंच आ रही है, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हटाया ट्विटर से बीजेपी का नाम..' दरअसल, कांग्रेस एक तरह से यह दावा कर रही थी कि विधानसभा चुनाव से पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया और बीजेपी के बीच चीजें ठीक नहीं चल रही है, हालांकि सिंधिया ने देर शाम खुद इसका खंडन कर दिया।

नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट किया, 'मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी के पास जनता का कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए सुबह-शाम केवल झूठ और प्रोपेगैंडा फैलाना है।

मेरे ट्विटर बायो से अच्छा अगर जनता की मन की बात पढ़ ली होती तो 15 महीनों में भ्रष्ट सरकार ना जाती।' ज्योतिरादित्य ने भले ही ट्वीट के जरिए जवाब देने की कोशिश की हो लेकिन कांग्रेस का हमला नहीं रुका।

ज्योतिरादित्य के जवाब पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा ने तंज करते हुए कहा, 'ये दुनिया मेरे बाबुल का घर, वो दुनिया ससुराल,  जा के बाबुल से नज़रें मिलाऊं कैसे, घर जाऊं कैसे? लागा चुनरी में दाग…'

गौरतलब है  कि ज्योतिरादित्य ने अपने समर्थकों के साथ बीजेपी ज्वाइन कर ली थी जिससे मध्य प्रदेश के कमलनाथ सरकार गिर गई थी।

वहीं, जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं कांग्रेस ने ज्योतिरादित्य समर्थक विधायकों और मंत्रियों पर फोकस करना शुरू कर दिया है. खास रणनीति के तहत कांग्रेस के नेता उन क्षेत्रों पर ध्यान दे रहे हैं जहां से ज्योतिरादित्य समर्थक नेता मौजूदा विधायक हैं। वहीं ज्योतिरादित्य ने भी मध्य प्रदेश का अपना दौरा बढ़ा दिया है।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments