यूनिवर्सिटी के पेंशनर्स का डीए बढ़ाकर 201 प्रतिशत किया गया

मध्यप्रदेश            Jun 13, 2023


मल्हार मीडिया भोपाल।

मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि मध्यप्रदेश में शासकीय विश्वविद्यालयों के पेंशनर्स की लंबे समय से चली आ रही माँग का निराकरण किया गया है।

सभी पेंशनर्स को छठवें वेतनमान में डीए 139 प्रतिशत से बढ़ाकर 201 प्रतिशत किया गया है। इस संबंध में आदेश जारी कर दिये गए हैं।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश के शासकीय विश्वविद्यालयों द्वारा कारपस फण्ड में वार्षिक अंशदान के लिए दी गई सहमति के आधार पर विश्वविद्यालयीन पेंशनर्स को 1 जून से छठवें वेतनमान में पेंशन पर 201 प्रतिशत मंहगाई भत्ते की स्वीकृति प्रदान की गई है।

मंत्री डॉ. यादव ने कहा कि विश्वविद्यालयों के सभी सेवानिवृत्त प्राध्यापकों और कर्मचारी साथियों को सातवें वेतनमान के अनुसार पेंशन प्रदान हो, इसके लिए प्रयासरत हैं।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments