दिव्यांग जोड़ा शादी कर पहुंचा जनसुनवाई में लगाई मदद की गुहार

मध्यप्रदेश            Jun 13, 2023


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई के दौरान एक अनोखा मामला सामने आया। यहां एक दिव्यांग दंपत्ति अपने विवाहित जीवन के सफर की शुरुआत से पहले जिला कलेक्टर का आर्शीवाद लेने जनसुनवाई में पहुंचे।

दिव्यांग दंपत्ति ने पहले तो कलेक्टर का आशीर्वाद लिया, इसके बाद दोनों ने कलेक्टर से मदद की गुहार भी लगाई।

दंपत्ति ने कहा, साहब हम दोनों दिव्यांग हैं और अभी मंदिर में शादी करके आए हैं। हमारे पास रोजगार का कोई संसाधन नहीं है, इसलिए सरकार की योजना का लाभ हमें देकर हमें भी रोजगार की मुख्य धारा में जोड़ा जाए। इस पर जिला कलेक्टर अनूप कुमार ने भी उन्हें आशीर्वाद देकर उनकी मदद करने का भरोसा दिलाया।

खंडवा में जनसुनवाई के दौरान गले में माला डाले दूल्हा रामजी चौधरी और दुल्हन शोभा देवकर निवासी चीरा खदान जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। जिन्हें देख हर कोई दंग रह गया। दोनों ने मंगलवार सुबह ही शिव मंदिर में शादी करके अपने नए जीवन की शुरुआत की है।

दोनों ही दृष्टिहीन हैं और रोजगार की तलाश में हैं। इसलिए दोनों शादी करके सीधा कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंचे। यहां उन्होंने जिला कलेक्टर से गुहार लगाई कि उन्हें सरकार की किसी योजना से लाभ मिल जाए, ताकि वह रोजगार करके अपने परिवार का पालन पोषण कर सकें।

दोनों ने पहले खंडवा कलेक्टर अनूप कुमार सिंह का आशीर्वाद लिया और उसके बाद मदद की गुहार लगाई। दोनों को देख कलेक्टर भी फौरन कुर्सी से उठे और दोनों को नए जीवन की बधाई और शुभकामनाएं दी। इसके बाद तत्काल वहां मौजूद अधिकारियों को तुरंत मदद करने के निर्देश दिए।

दुल्हन शोभा देवकर और दुल्हा रामजी चौधरी ने बताया कि वह एक दूसरे को करीब एक साल से जानते हैं। उन्होंने मंदिर में शादी रचाई और सीधा जिला कलेक्टर के पास आशीर्वाद लेने गए।

 क्योंकि हम दिव्यांग हैं और बेरोजगार भी, तो हमने कलेक्टर से गुहार भी लगाई है। हमें किसी योजना का लाभ मिल सके या कोई रोजगार, ताकि हम अपना जीवन अच्छे से गुजार सकें।

जनसुनवाई में पहुंचे दोनों दंपत्ति को कलेक्टर अनूप कुमार सिंह ने आश्वासन दिया कि जो भी सरकार की योजना में लाभ होगा इन्हें दिया जाएगा।

जिला कलेक्टर ने सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारियों को इस संबंध में तुरंत निर्देश भी दिए हैं कि जो भी योजना में यह पात्रता रखते हैं उस योजना का लाभ इन्हें दिया जाए।

खंडवा कलेक्टर अनूप कुमार ने बताया कि एक दिव्यांग दंपत्ति शादी के बाद मिलने पहुंचे थे।

उन्होंने रोजगार और मदद की बात हमारे सामने रखी है। हमने सामाजिक न्याय विभाग को निर्देश दे दिए है। उनकी हरसंभव मदद की जाएगी।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments