ग्वालियर में नष्ट की गई 1 करोड़ कीमत की एक्सपायरी शराब

मध्यप्रदेश            Jul 20, 2024


 मल्हार मीडिया ब्यूरो।

ग्वालियर जिले के रायरू इलाके में स्थित विदेशी शराब के वेयरहाऊस से विभाग आयुक्त के निर्देश पर  एक्सपायरी डेट की 5380 पेटी बियर व 32 पेटी विदेशी शराब को नष्ट किया गया।

यह कार्यवाही असिस्टेंट कमिश्नर द्वारा की गई। शराब के इस पूरे स्टॉक की कीमत करीब एक करोड़ रूपए है।   

जिले के रायरू इलाके में स्तिथ विदेशी शराब के वेयरहाउस में विभाग के आयुक्त के निर्देशन पर असिस्टेंट कमिश्नर राकेश कुर्मी द्वारा कार्यवाही की गई।

इस कार्यवाही में असिस्टेंट कमिश्नर राकेश कुर्मी नव करीब 5380 पेटी बियर व 32 पेटी विदेशी शराब जो कि एक्सपायर हो गयी थी, उसका नष्टीकरण किया गया। जिसकी कीमत करीब एक करोड़ रुपये है।

हालांकि राकेश कुर्मी द्वारा की गई कार्यवाही सराहनीय है लेकिन सवाल उठता है कि इतनी सारी शराब और बियर का नष्टीकरण जमीन में गड़ढे् खोदकर किया गया है। ऐसे में भूजल के दूषित होने का खतरा भी बढ़ जाता है।  

 


Tags:

review-meetign-of-gwalior expiry-liquer destroy-in-gwalior

इस खबर को शेयर करें


Comments