Breaking News

इंदौर के एमरल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल में बच्ची से छेड़छाड़

मध्यप्रदेश            Sep 26, 2024


 मल्हार मीडिया ब्यूरो।

मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के एमरल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल में एक बच्ची से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। गुरुवार सुबह बच्ची के पैरेंट्स ने स्कूल प्रबंधन से इसकी शिकायत की।

पैरेंट्स कई लोगों को लेकर स्कूल के कार्यालय पहुंचे और बच्ची से हरकत करने वाले कंडक्टर को बुलवाया गया। स्कूल प्रबंधन ने आरोपी कंडक्टर से मामले में पूछताछ की लेकिन, उसने छेड़छाड़ की बात से इनकार कर दिया है।

इससे बच्ची के परिजन और उनके साथ आए परिचित नाराज हो गए, इसके बाद उन्होंने स्कूल में जमकर खूब हंगामा किया। स्कूल प्रबंधन ने कंडक्टर को पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा ने अपने पिता को इशारों के जरिए बताया था कि उसके साथ छेड़छाड़ हो रही है। इसके बाद उन्होंने बुधवार रात स्कूल के नर्सरी क्लास के वॉट्सऐप ग्रुप पर यह बात साझा की।

इसके बाद पैरेंट्स ने स्कूल मैनेजमेंट के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। देर रात तक ग्रुप पर बहस चलती रही। गुरुवार को सुबह पैरेंट्स एक साथ स्कूल पहुंच गए और संदेही आरोपी को सामने लाने की मांग की।

बच्ची ने भी संदेही को पहचान लिया। संदेही कहता रहा कि मुझे गोली मार दो..। वह आरोप नकारता रहा। बाद में पुलिस पहुंची और कर्मचारी को अपने साथ ले गए।

पीड़िता के पिता ने जानकारी दी कि मेरी बच्ची ने खुद उसके साथ हरकत करने वाले को पहचान लिया है। इतनी छोटी बच्ची मुझसे झूठ क्यों बोलेगी?

बच्ची के पिता ने पुलिस से इस मामले में शिकायत नहीं की है। पुलिस संदेही से पूछताछ कर रही है। स्कूल प्रबंधन का कहना है कि यदि आरोप सही पाए जाते हैं तो कर्मचारी पर कानूनी कार्रवाई करवाई जाएगी।

स्कूल मैनेजमेंट ने पैरेंट्स को मेल स्टाफ पर लगाई जाने वाली पाबंदियों की जानकारी दी। ये भी कहा कि छोटी क्लासेस में मेल स्टाफ बिल्कुल नहीं जाएगा। पूरे स्कूल का सर्वे कराया जाएगा।

इसके बाद भी पैरेंट्स सुरक्षा को लेकर अपनी आपत्ति जताते रहे और हंगामे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जारी कर दिया।

 


Tags:

madhya-pradesh-news girl-molested-in-emerald-heights-international-school indore-news

इस खबर को शेयर करें


Comments