इंदौर सफाई विवाद पर बोले गृहमंत्री, जिनके दिमाग में कचरा होगा, उन्हें गंदगी ही दिखाई देगी

मध्यप्रदेश            Sep 11, 2023


मल्हार मीडिया भोपाल।

राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण में इंदौर नंबर वन रहने पर भारत पे के पूर्व सह फाउंडर अशनीर ग्रोवर की विवादित टिप्पणी ने तूल पकड़ लिया है।

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस मामले में कहा है कि जिनके दिमाग में कचरा होगा, उन्हें गंदगी ही दिखाई देगी।

इंदौर ने लगातार 6 बार स्वच्छता में अव्वल आकर मील का पत्थर स्थापित किया है। इंदौर इस मामले में मील का पत्थर साबित हुआ है और इंदौरवासियों के सफाई कल्चर पर पूरे देश को गर्व है।

उन्होने कहा कि इस मामले पर इंदौर मेयर ने मानहानि का केस करने की बात कही है और हम उनका पूरा सहयोग करेंगे।

गौरतलब है कि अशनीर ग्रोवर जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन (जेआईटीओ) की इंदौर इकाई द्वारा आयोजित व्यापार अधिवेशन में शामिल होने इंदौर पहुंचे थे।

इस दौरान उन्होने यहां की सफाई व्यवस्था को लेकर कुछ ऐसी बात कह दी, जिससे सभी शहरवासियों की भावनाएं आहत हो गई हैं।

उन्होने कहा कि ‘मैं तीन चार बार से सुन रहा हूं कि इंदौर सफाई में नंबर वन है। लेकिन सड़कों से रैपर उठाना सफाई नहीं होती है।

मुझे तो लगता है इंदौर ने स्वच्छता सर्वे खरीदा है।’ इस टिप्पणी के दौरान कार्यक्रम में कुछ लोगों ने उनको हूट भी किया। अशनीर ग्रोवर ने ये भी कहा कि उन्हें भोपाल शहर इंदौर के मुकाबले ज्यादा पसंद है।

 

 



इस खबर को शेयर करें


Comments