गृहमंत्री की बड़ी घोषणा, मप्र में खुलेंगे 5 नए थाने 7 जिलों में बनेंगी विशेष अदालतें

मध्यप्रदेश            Jun 09, 2023


मल्हार मीडिया भोपाल।

मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि राज्य में कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए पांच नए पुलिस थाने खोले जाएंगे।

ये थाने भोपाल के कोलार में कजली खेड़ा खरगोन में जैतापुर सीधी में मड़वास एवं सेमरिया और देवास के कमलापुर में खोले जाएंगे।

श्री मिश्रा ने आगे कहा, "वर्तमान में राज्य के 45 जिलों में एनडीपीएस (नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सबस्टेंस) अधिनियम के तहत दर्ज मामलों की सुनवाई के लिए विशेष न्यायाधीश नियुक्त हैं और अब विशेष अदालतों की स्थापना के संबंध में अधिसूचना जारी करने की प्रक्रिया की जा रही है।

शेष 7 जिलों में अशोकनगर, हरदा, बुरहानपुर, सिंगरौली, उमरिया, निवाड़ी और आगर शामिल हैं।

विशेष अदालतों की स्थापना से उक्त जिलों में एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज प्रकरणों का तत्काल निराकरण किया जायेग।. साथ ही इन मामलों के फालोअप में होने वाले समय और धन की बर्बादी भी कम होगी और गवाहों को भी संबंधित अदालत में जाने में सुविधा होगी।

प्रदेश में 5 नए थाने बनाने की प्रक्रिया विचाराधीन है। भोपाल के कोलार में कजली खेड़ा खरगोन में जैतापुर सीधी में मड़वास एवं सेमरिया और देवास में कमलापुर थाना बनेगा।

इससे एनडीपीएस एक्ट के प्रकरणों का त्वरित निराकरण संभव हो सकेगा।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments