मल्हार मीडिया ब्यूरो।
आने वाले दिनों में मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं और इसी क्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार रोड शो कर रहे हैं.
बुधवार को वे विकास पर्व के अंर्तगत सिवनी पहुंचे और इस दौरान बेहद भावुक नज़ारा देखने को मिला.
सीएम शिवराज जनदर्शन के लिए रोड शो कर रहे थे, तभी उनकी नज़र एक बस्ती की तरफ पड़ी.
सड़क किनारे बनी एक झोपड़ी में रह रही अम्मा फूलों की माला लिए बेटे समान मुख्यमंत्री का स्वागत करने के लिए खड़ी थीं.
शिवराज भी अम्मा को देख भावुक हो गए और गाड़ी से उतर कर दौड़ कर सोनवती अम्मा को गले से लगा लिया. झोपड़ी को देखकर सीएम तुरंत बोले अम्मा आपका पक्का घर बनेगा और तुरंत अधिकारी को बुलाकर उन्होंने इसके आदेश भी दे दिए.
सीएम ने कलेक्टर को उन्हें पट्टा देने और फिर मकान स्वीकृत करने के निर्देश दिए.
सीएम ने ट्वीट कर कहा, ‘‘सिवनी में बुद्धि, समृद्धि और सौभाग्य के देवता, मंगलमूर्ति भगवान श्री गणेश की पूजा-अर्चना कर मध्यप्रदेश एवं देश की उन्नति तथा जगत के कल्याण के लिए प्रार्थना की. हे प्रभु, सब सुखी हों, सबका मंगल हो, सबका कल्याण हो, यही कामना करता हूं.’’
Comments