मल्हार मीडिया भोपाल।
निजी स्कूलों द्वारा एक ही दुकान से यूनिफार्म, किताबें खरीदने का दबाव बनाने के मामले में मध्यप्रदेश के डॉ मोहन यादव ने संज्ञान लिया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि निजी स्कूलों द्वारा पालकों को कोर्स की किताबें, यूनिफार्म और अन्य शिक्षण सामग्री किसी निर्धारित दुकान से खरीदने के लिए दबाव डालने पर कार्रवाई होगी।
मुख्यमंत्री ने इस संबंध में आदेश जारी करने के लिए मुख्य सचिव को दिए निर्देश दिए हैं।
वहीं स्कूल शिक्षा विभाग ने जिला कलेक्टरों को पत्र जारी कर दिया है।
ऐसा करने स्कूलों के खिलाफ मध्यप्रदेश निजी विद्यालय फीस अधिनियम के तहत करें कार्रवाही की जाएगी।
गौरतलब है कि इस अधिनियम के तहत स्कूल संचालक पर 2 लाख तक का जुर्माना भी हो सकता है।
Comments