मल्हार मीडिया भोपाल।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मालवा क्षेत्र में तेज आंधी तूफान का संज्ञान लिया है । फोन पर उज्जैन कलेक्टर और उज्जैन संभाग कमिश्नर से फोन पर चर्चा कर निर्देशित किया है ।
मुख्यमंत्री को अधिकारियों ने बताया कि आज मालवा क्षेत्र के उज्जैन एवं आसपास के इलाक़ों में तेज तूफ़ान से प्राकृतिक आपदा जैसी स्तिथी उत्पन्न हुई जिसमे दुर्भाग्य से 2 लोगो की (1 उज्जैन और 1नागदा में) मृत्यु हो गई और 3 लोग घायल हुए।
लगभग 50 वृक्ष और बहुत से बिजली के खंभे उखड़ हैं। महाकाल लोक में 155 प्रतिमाएँ हैं जिनके से 6 खंडित हुई हैं, ये सभी डिफेक्ट लायबिलिटी पीरियड के तहत कांट्रेक्टर द्वारा नयी स्थापित की जायेंगी।
ऐसी प्राकृतिक आपदा की स्थिती में जहां तेज आंधी तूफान में तीन लोगो की मृत्यु हुई हो, लोग घायल हुए हुए हो वहां कांग्रेस मध्य प्रदेश के लोगों के साथ खड़े होने की बजाए राजनीति कर रही है और बिना किसी तथ्य को सामने रखे सिर्फ़ भ्रम फैलाने का काम कर रही है।
Comments