मप्र में रहा मावठे का मौसम, कहीं हल्की कहीं तेज रही बारिश

मध्यप्रदेश            Nov 27, 2023


मल्हार मीडिया भोपाल।

मध्यप्रदेश में लगातार दूसरे दिन सोमवार को भी मावठा गिरा। भोपाल और इंदौर समेत 14 जिलों में कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश हुई। पिछले 36 घंटे में प्रदेश में सबसे ज्यादा 3.32 इंच बारिश खरगोन जिले में दर्ज की गई। जबकि इंदौर में 2 इंच पानी गिरा है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 3-4 दिन ऐसा ही मौसम रहेगा।

सोमवार को बैतूल में सबसे ज्यादा 10 मिमी बारिश हुई। भोपाल में 3 मिमी, ग्वालियर में 0.6 मिमी, नर्मदापुरम में 5 मिमी, इंदौर में 2 मिमी, पचमढ़ी में 4 मिमी, उज्जैन में 3 मिमी, छिंदवाड़ा में 2 मिमी, नौगांव में 1 मिमी और सागर में 1 मिमी बारिश हुई। राजगढ़, गुना, खजुराहो और मंडला में भी हल्की बूंदाबांदी हुई।

मौसम में बदलाव से ठंड बढ़ गई। दिन का तापमान भी लुढ़क गया। प्रदेश में छिंदवाड़ा सबसे ठंडा रहा। यहां दिन में न्यूनतम तापमान 17.2 डिग्री दर्ज किया गया।

सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि ईरान के आसपास पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव है। वहीं, चक्रवाती घेरा और ट्रफ लाइन भी गुजर रही है। प्रदेश के बीचों-बीच में चक्रवाती हवाओं का घेरा है। पूर्वी-पश्चिमी हवाओं का ठहराव भी है। इसके चलते ही प्रदेश में बारिश, ओलावृष्टि और आंधी का दौर शुरू हो गया है, जो 30 नवंबर तक चलेगा।

प्रदेश में छिंदवाड़ा सबसे ठंडा रहा। यहां दिन-रात के तापमान में 2 डिग्री से भी कम का अंतर रहा। सोमवार को छिंदवाड़ा में दिन का पारा 9.4 डिग्री लुढ़क गया और यह 17.2 डिग्री पर आ गया। यहां रात में पारा 15.6 डिग्री था। बैतूल में पारा 7.4 डिग्री लुढ़ककर 19.8 डिग्री पर आ गया। जबकि धार में 6 डिग्री की गिरावट के साथ तापमान 19.3 डिग्री दर्ज किया गया।

भोपाल में दिन के तापमान में 6.9 डिग्री की गिरावट हुई। इससे यह 20.8 डिग्री पर आ गया। इंदौर में दिन का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री, ग्वालियर में 27.2 डिग्री, जबलपुर में 23.5 डिग्री और उज्जैन में 21.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

गुना में 24 डिग्री, नर्मदापुरम में 20.8 डिग्री, रायसेन में 20.2 डिग्री, खरगोन में 29 डिग्री, पचमढ़ी में 24.2 डिग्री, रतलाम में 22.5 डिग्री, दमोह में 25.2 डिग्री, खजुराहो में 22.6 डिग्री, मंडला में 22.8 डिग्री, नरसिंहपुर में 28 डिग्री, नौगांव में 23.6 डिग्री, रीवा में 24.5 डिग्री, सागर में 24.3 डिग्री, सतना में 25.1 डिग्री, सिवनी में 22 डिग्री, सीधी में 27.6 डिग्री, टीकमगढ़ में 28 डिग्री, उमरिया में 23.7 डिग्री और बालाघाट जिले के मलाजखंड में दिन का न्यूनतम पारा 22.5 डिग्री रहा।

दिसंबर के पहले सप्ताह में तेज सर्दी नहीं

सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. सिंह ने बताया कि 30 नवंबर के बाद बारिश थमेगी। इसके बाद एक और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव हो रहा है। इसके चलते ही दिसंबर के पहले सप्ताह में कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार नहीं है।

 

भोपाल में रुक-रुककर हो रही बारिश: भोपाल में रविवार रात करीब 2 बजे शुरू हुई हल्की बारिश का दौर सोमवार दिनभर रूक-रुककर जारी रहा। दोपहर करीब 1 बजे करोंद, अयोध्या बायपास, पिपलानी समेत कई इलाकों में बारिश भी हुई। इसके बाद भी हल्की-तेज बारिश होती रही। इससे ठंड भी बढ़ गई। दिन के पारे में 2.6 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। न्यूनतम तापमान 27.7 डिग्री दर्ज किया गया है।

 

इंदौर में 24 डिग्री पर आया दिन का पारा: इंदौर में सोमवार को भी बारिश का दौर जारी रहा। शहर के कई इलाकों में बूंदाबांदी होती रही। मौसम बदलने से ठंडक बढ़ गई है। इस सीजन में पहली बार दिन का पारा 24 डिग्री पर आ गया, जबकि रात का पारा 15 डिग्री सेल्सियस से नीचे (14.6) पर आ गया। पिछले 24 घंटे में 2 इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है।

खंडवा में हल्की बारिश के साथ चली ठंडी हवाएं: खंडवा में रविवार और सोमवार को हल्की बारिश होती रही। यहां अब तक डेढ़ इंच बारिश दर्ज की गई है। बारिश के साथ ही ठंडी हवाएं चलती रही। जिससे मौसम सर्द हो गया। जिले के पुनासा क्षेत्र में दोपहर तक बारिश और बूंदाबांदी होती रही। ठंड बढ़ने से बाजारों में सन्नाटा दिखा।

नर्मदापुरम जिले में रुक-रुककर बारिश, ठंड बढ़ी: नर्मदापुरम में सोमवार को सुबह 4 बजे से रुक-रुक कर बारिश होती रही। पिछले 8 घंटे में नर्मदापुरम में आधा इंच से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई। इससे वातावरण में भी ठंडक है। पचमढ़ी में सीजन की सबसे ठंडी रात रविवार-सोमवार की रही। यहां न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री दर्ज हुआ।

बैतूल में सुबह बारिश, दिनभर छाए बादल: बैतूल में रविवार रात करीब 3 बजे से बारिश शुरू हो गई। इसके बाद सोमवार दोपहर करीब ढाई बजे भी तेज बारिश हुई। दिनभर बादल छाए रहे। इससे वातावरण में ठंडक बढ़ गई। बैतूल जिला मुख्यालय पर रविवार रात से सोमवार सुबह 8 बजे तक 8.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इस सीजन में पहली बार इतनी बारिश हुई है।

28 नवंबर को इन जिलों में बारिश

हल्की बारिश: रायसेन, खंडवा, खरगोन, देवास, सीधी, रीवा, शहडोल, कटनी, मंडला, बालाघाट, दमोह और सागर जिले।

तेज आंधी के साथ बारिश: नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, अनूपपुर, उमरिया, डिंडोरी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा और सिवनी जिले।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments