Breaking News

2 फरवरी तक भोपाल से दिल्ली जाने वाली कई ट्रेनें निरस्त

मध्यप्रदेश            Jan 30, 2024


मल्हार मीडिया भोपाल।

राजधानी भोपाल से दिल्ली की तरफ जाने और आने वाली कई ट्रेनें निरस्त है। वहीं, कई ट्रेनें देरी से चल रही है। इसका कारण मथुरा स्टेशन यार्ड रिमॉडलिंग के तहत नॉन-इंटरलॉकिंग का कार्य किया जा रहा है। इसके चलते कुछ ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है। जिससे वह कई घंटे देरी से चल रही है।

वहीं, कई ट्रेनें देरी से चल रही है। इसमें भोपाल से दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन भी शामिल है। वंदे भारत ट्रेन 30 जनवरी से 2 फरवरी तक दोनों तरफ से निरस्त रहेगी।

 वहीं, मंगलवार को 12410 गोंडवाना एक्सप्रेस भी दोनों तरफ से निरस्त कर दी गई।

शान ए भोपाल 15 घंटे लेट

भोपाल से दिल्ली की तरफ चलने वाली 12156 शान ए भोपाल एक्सप्रेस 15 घंटे देरी से चल रही है। इसका कारण ट्रेन पहले फरीदाबाद होकर आ रही थी, लेकिन अब मथुरा के पास काम के चलते इसे गाजियाबाद होते हुए मथुरा स्टेशन पर डायवर्ट किया गया है। इसके चलते यह ट्रेन बहुत लेट चल रही है।

यह ट्रेनें भी चल रही देरी से

मंगलवार को दिल्ली से भोपाल आने वाली 12722 दक्षिण एक्सप्रेस करीब 9 घंटे, 12616 जीटी एक्सप्रेस करीब 3 घंटे, 20806 एपी एक्सप्रेस करीब 4 घंटे, 12724 तेलांगना एक्सप्रेस 13 घंटे, 2191 श्रीधाम एक्सप्रेस 18 घंटे, 12622 तमिलनाडु एक्सप्रेस 6 घंटे, 12002 शताब्दी 3 घंटे और 12618 मंगला एक्सप्रेस 6 घंटे लेट रही।

 

 



इस खबर को शेयर करें


Comments