Breaking News

राजधानी सहित मप्र के 5 जिलों में होगी मॉकड्रिल

मध्यप्रदेश            May 06, 2025


 मल्हार मीडिया भोपाल।

मध्य प्रदेश में बुधवार 7 मई को पांच शहरों में नागरिक सुरक्षा मॉकड्रिल का आयोजन होगा। शाम 4 बजे सायरन के माध्यम से खतरे की सूचना, ब्लैकआउट और दुर्घटना की स्थिति में राहत व बचाव जैसे कार्यों का अभ्यास किया जाएगा।

मध्य प्रदेश में बुधवार को पांच शहरोंमें नागरिक सुरक्षा मॉकड्रिल का आयोजन होगा। शाम 4 बजे सायरन के माध्यम से खतरे की सूचना, ब्लैकआउट और दुर्घटना की स्थिति में राहत व बचाव जैसे कार्यों का अभ्यास किया जाएगा।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को होने वाली नागरिक सुरक्षा मॉकड्रिल को लेकर सभी जिला कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों को विस्तृत दिशा-निर्देश जारी करने के निर्देश दिए हैं।

यह मॉकड्रिल गृह मंत्रालय के निर्देश पर देशभर के 244 जिलों में आयोजित की जा रही है, जिसमें मध्यप्रदेश के पांच प्रमुख नगर- इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर और कटनी शामिल हैं। 

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मंत्री परिषद की बैठक से पूर्व अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय परिस्थितियों को देखते हुए प्रदेश को संभावित आपात स्थितियों के लिए तैयार रहना आवश्यक है।

ड्रिल के दौरान शाम 4 बजे से सायरन के माध्यम से खतरे की सूचना, ब्लैकआउट, प्रमुख अधोसंरचनाओं की सुरक्षा, और दुर्घटना की स्थिति में राहत व बचाव जैसे कार्यों का अभ्यास किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि मॉकड्रिल को गंभीरता से लिया जाए और आम नागरिकों को इसकी पूर्व जानकारी देकर भ्रम की स्थिति न बनने दी जाए। बता दें कि इस मॉकड्रिल का उद्देश्य नागरिकों और प्रशासन दोनों को आपातकालीन

परिस्थितियों में तेज़ और समन्वित प्रतिक्रिया देने के लिए तैयार करना है।

 


Tags:

malhaar-media mockdril-after-1971 mockdril-in-mp 5-district-of-madhya-pradesh

इस खबर को शेयर करें


Comments