मप्र कांग्रेस के प्रभारी पद से हटाए गए मुकुल वासनिक, जेपी अग्रवाल को मिली जिम्मेदारी

मध्यप्रदेश, राजनीति            Sep 08, 2022


मल्हार मीडिया भोपाल।

मध्यप्रदेश में 2023 के विधानसभा चुनाव से पहले अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने एमपी कांग्रेस के प्रभारी मुकुल वासनिक को बदल दिया है।

अब उनके जगह पर जेपी अग्रवाल को मध् प्रदेश कांग्रेस का नया प्रभारी बनाया गया है। एआईसीसी के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है।

जारी विज्ञप्ति में अनुसार मुकुल वासिनक द्वारा मध्य प्रदेश के प्रभारी पद की जिम्मेदारी से मुक्त होने की इच्छा जाहिर की थी।

उन्होंने पार्टी के अन्य पदों पर होने के कारण भी प्रभारी की जिम्मेदारी ठीक से नहीं निभाने का हवाला दिया था। जिसे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने स्वीकार कर लिया है।

 हालांकि वे पार्टी के महासचिव पद पर काम करते रहेंगे।

बता दें कि जे पी अग्रवाल दिल्ली के सांसद एवं दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष भी रहे हैं। के.सी. वेणुगोपाल की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि कांग्रेस अध्यक्ष ने मुकुल वासनिक का इस्तीफा स्वीकार कर लिया और जे पी अग्रवाल को प्रभारी नियुक्त कर दिया है।

जानकारी के अनुसार दिल्ली की चांदनी चौक लोकसभा सीट से चार बार सांसद रह चुके जय प्रकाश अग्रवाल दिल्ली के कद्दावर नेता माने जाते हैं।

जेपी अग्रवाल ने अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत 1973 में की थी। और उस समय वे दिल्ली यूथ कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष बनाए गए थे।

इसके बाद 1983-84 में वे दिल्ली के डिप्टी मेयर भी चुने गए।

बताया जाता है कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की मौत के बाद एकाएक देशभर में कांग्रेस के समर्थन में उठी लहर के दौरान 1984 में जेपी अग्रवाल पहली बार लोकसभा के सांसद बने थे।

इसके बाद 1989 में और फिर 1996 में भी सांसद बने। और फिर 2006 में राज्यसभा सांसद बनाए गए। शीला दीक्षित के वक्त जेपी अग्रवाल दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बने थे।

और 2014 में वे भाजपा के मनोज तिवारी से हार गए थे।

 

 



इस खबर को शेयर करें


Comments