Breaking News

आसपास के शहरों से भोपाल को जोड़ने वंदेभारत का नया शेड्यूल जारी होगा

मध्यप्रदेश            May 23, 2024


मल्हार मीडिया भोपाल।

रेल मंत्रालय की ओर से वंदे भारत ट्रेन की मदद से भोपाल को आसपास के सभी शहरों को जोड़ने का काम किया जा रहा है. भोपाल से 200 किमी की दूरी के स्टेशनों के लिए वंदे भारत ट्रेन चलाई जाएगी. जून में भोपाल को आसपास के तीन प्रमुख स्टेशन से जोड़ने के लिए वंदे भारत ट्रेन का शेड्यूल जारी किया जाएगा. इसके लिए मंत्रालय द्वारा रूट भी चिन्हित कर लिए गए हैं. जुलाई से यात्री ट्रेन से सफर कर सकेंगे.

भोपाल को 200 किलोमीटर तक के तीन आस पास के शहरों से जोड़ने के लिए नई वंदे भारत ट्रेन जल्दी ही शुरू होने वाली है. ट्रेन को तीन चरणों में चलाया जाएगा. इसमें पहले चरण में होशंगाबाद से इटारसी होते हुए बैतूल तक वंदे भारत ट्रेन जायेगी. दूसरे चरण में भोपाल से बीना होते हुए ट्रेन सागर तक जायेगी. तीसरे चरण में ट्रेन सीहोर से शुजालपुर होते हुए शाजापुर तक जाएगी. ट्रेन का शेड्यूल संभवतः जून में आ जायेगा. इसके बाद जुलाई से यात्री इस ट्रेन में यात्रा कर सकेंगे. इस ट्रेन में सिटिंग वाली सीटें होंगी और कुल 8 से 10 डब्बे होंगे.

इस प्रकार कर सकेंगे बुकिंग

वंदे भारत में चेयर कार सीट होती हैं. जिसमें यात्री ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन मध्यम से अपनी सीट बुक करवा सकते हैं. ट्रेनों में 80 फीसदी कोच यात्रियों द्वारा रिजर्व करवाए जाते हैं. बाकी के 20 फीसदी कोच में यात्री स्टेशन, ऑनलाइन मोबाइल के यूटीएस एप, या मोबाइल बैंकिंग से टिकट ले सकते हैं.

 



इस खबर को शेयर करें


Comments