मल्हार मीडीया भोपाल।
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में बसों की फिटनेस की जांच आरटीओ के अलावा एसडीएम भी करेंगे। कलेक्टर आशीष सिंह ने सोमवार को आरटीओ और सभी एसडीएम को अपने-अपने क्षेत्रों में बसों की फिटनेस एवं दस्तावेजों की जांच करने और कमी पाने पर सख्त कार्रवाई करने को कहा है। कलेक्टर ने टाइम लीमिट मीटिंग के दौरान यह निर्देश दिए।
हाल ही में गुना में बस हादसे ने सभी को झंकझौर दिया। भोपाल में भी कई बसें बिना परमिट के दौड़ रही है। वहीं, आरटीओ ऑफिस में प्यून और दलाल फिटनेस जांच कर रहे हैं। इसके चलते सोमवार को कलेक्टर सिंह ने एसडीएम को भी अपने-अपने क्षेत्रों में बसों की फिटनेस और दस्तावेजों की जांच करने को कहा है।
औचक निरीक्षण के बारे में दी जानकारी
कलेक्टर श्री सिंह ने पहले विभिन्न विभागों के अधिकारियों को उनके कार्य क्षेत्र अंतर्गत आने वाली संस्थाओं का पर्यवेक्षण करने के निर्देश दिए थे। जिसकी आज समीक्षा की गई। सभी विभागों द्वारा किए गए भ्रमण और की गई कार्रवाई से प्रेजेंटेंशन के माध्यम से अवगत करवाया। इसके अंतर्गत एसडीएम बैरसिया ने उनके क्षेत्र अंतर्गत आने वाले स्कूल, आंगनवाड़ी, उचित मूल्य दुकान एवं स्वास्थ संस्था का निरीक्षण किया। निरीक्षण में लापरवाही मिलने पर कार्रवाई करते हुए अनुपस्थित शिक्षक का एक दिन वेतन काटने, अनुपस्थित प्राचार्य के विरुद्ध कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है। वहीं, दो आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की सेवा समाप्ति की गई है। बिजली कंपनी के अधिकारियों के मेंटेनेंस कार्यों की समीक्षा भी की गई। इस दौरान लापरवाही मिलने पर 5 मीटर रीडरों पर कार्रवाई करने की बात अफसरों ने बताई। खाद्य विभाग के अधिकारियों के भ्रमण में व्यवसाय में घरेलू सिलेंडर करने वालों पर प्रकरण दर्ज कराया। साथ ही उचित मूल्य दुकान बंद पाए जाने पर नोटिस जारी किया गया।
Comments