Breaking News

प्रचार के आखिरी दिन पीएम मोदी ने की लाड़ली बहना योजना की तारीफ, शिवराज का किया जिक्र

मध्यप्रदेश            Nov 15, 2023


मल्हार मीडिया ब्यूरो।  

मध्य प्रदेश में  विधानसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाड़ली बहना योजना के साथ शिवराज सिंह चौहान का भी जिक्र किया।

इससे पहले, पीएम मोदी ने सितंबर में भाजपा कार्यकर्ता महाकुंभ में शिवराज का नाम तक नहीं लिया था।

माना जा रहा है कि शिवराज की जमीनी मेहनत और जनता की ताकत के दम पर पीएम मोदी को उनकी तारीफ करनी पड़ी।

मध्य प्रदेश में  आज 15 नवंबर को चुनाव प्रचार थम गया है अब 17 नवंबर को मतदान है।। चुनाव प्रचार के आखिरी दिन पीएम मोदी ने निमाड़ इलाके में अपनी चुनावी सभा में लाड़ली बहना योजना के साथ शिवराज सिंह चौहान का भी जिक्र किया।

पीएम मोदी ने कहा, "मध्य प्रदेश में लाड़ली बहना योजना के तहत बेटियों की पढ़ाई-लिखाई और शादी के लिए आर्थिक मदद दी जाती है। इस योजना से लाखों बेटियों का जीवन बदला है। यह योजना शिवराज सरकार की सबसे सफल योजनाओं में से एक है।"

पीएम मोदी के इस बयान से माना जा रहा है कि शिवराज सिंह चौहान की जमीनी मेहनत और जनता की ताकत के दम पर पीएम मोदी को उनकी तारीफ करनी पड़ी।

इससे पहले, पीएम मोदी ने सितंबर में भाजपा कार्यकर्ता महाकुंभ में शिवराज का नाम तक नहीं लिया था। इससे कई कयास लगाए जा रहे थे कि पीएम मोदी शिवराज को किनारे कर रहे हैं।

हालांकि उसके बाद पीएम ने कुछेक मंचों से शिवराज सिंह चौहान के नाम का न सिर्फ जिक्र किया बल्कि मप्र की जनता के नाम लिखी गई चिट्ठी में भी शिवराज की योजनाओं की तारीफ की।

हालांकि, चुनाव प्रचार के आखिरी दिन पीएम मोदी के बयान से साफ हो गया है कि शिवराज सिंह चौहान अभी भी भाजपा के लिए अहम चेहरा हैं।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments