Breaking News

निजी अस्पताल में फटा ऑक्सीजन सिलेंडर

मध्यप्रदेश            Sep 23, 2024


 मल्हार मीडिया भोपाल।

मध्यप्रदेश के सागर जिले में सोमवार को भाग्योदय अस्तपताल में अचानक आग लग गई। शुरुआती जानकारी के अनुसार, ऑक्सीजन सिलेंडर फटने के कारण आग लगी है। देखते ही देखते आग विकराल हो गई।

अस्पताल प्रबंधन के कर्मचारियों ने पुलिस और दमकल विभाग को जानकारी दी। मौके पर दमकल विभाग की टीम पहुंच गई है और आग बुझाने की कोशिश कर रही है। फिलहाल अभी तक किसी भी तरह की जनहानि की खबर नहीं है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सागर के खुरई रोड स्थित भाग्योदय हॉस्पिटल के अंदर मेडिकल स्टोर में रखे ऑक्सीजन सिलेंडर अचानक से धमाका हो गया। जिसके बाद तेजी से आग अस्पताल में फैल गई। ऑक्सीजन सिलेंडर में आग कैसे लगी फिलहाल इस बात का खुलासा नहीं हुआ है।

मिलते ही स्थानीय प्रशासन और दमकल विभाग की टीम मौके पर है। आग बहुत विकराल है। आग में हॉस्पिटल में बड़ा नुकसान हुआ है लेकिन किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है।

बताया जा रहा है कि सिलेंडर में धमाका होने के बाद हड़कंप मच गया। मेडिकल स्टोर में काम कर रहे लोग सुरक्षित बाहर आ गए। दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच कर आग बुझाने की कोशिश में है। वहीं, आग लगने की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ भी जमा हो गई है। किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचने के लिए पुलिस मौके से लोगों को दूर भेज रही है।

 


Tags:

oxygen-cylinder-burst bhagyodaya-hospital-sagar

इस खबर को शेयर करें


Comments