Breaking News

पीआरओ पूजा थापक सुसाईड केस, आरोपी पति दिल्ली से गिरफ्तार, सास अभी-भी फरार

मध्यप्रदेश            Aug 05, 2024


  मल्हार मीडिया भोपाल।

मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल की पूर्व जनसंपर्क अधिकारी पूजा थापक के खुदकुशी मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने इस मामले के आरोपी पति निखिल दुबे को दिल्ली से गिरफ्तार किया है.

जबकि आरोपी सास आशा दुबे अभी भी फरार चल रही हैं. बता दें कि पूजा थापक जनसंपर्क विभाग में असिस्टेंट डायरेक्टर थीं, उनके पति निखिल दुबे नायब तहसीलदार हैं.

पूजा थापक की आत्महत्या को लेकर उनके पति और सास पर कई गंभीर आरोप लगे हैं, जिसके चलते पुलिस दोनों की तलाश में है. ये दोनों पिछले 25 दिनों से फरार थे.

पति और सास पर ये हैं आरोप

गौरतलब हे कि पीआरओ पूजा थापक ने बीते 9 जुलाई को भोपाल के साकेत नगर स्थित उनके घर में खुदकुशी की थी. जिसके बाद उनके पति और सास के खिलाफ दहेज प्रताड़ना, दहेज हत्या और खुदकुशी के लिए मजबूर करने जैसी धाराओं के साथ मामला दर्ज किया गया था. तभी से गोविंदपुरा पुलिस इन दोनों की तलाश में थी.

दोस्त के घर में छिपा था आरोपी पति

बताया जा रहा कि आरोपी पति निखिल दुबे दिल्ली में दोस्त के घर में छिपा था. पुलिस के मुताबिक, निखिल के लोकेशन को ट्रेस कर उसे दिल्ली से पकड़ा गया. जिसके बाद रविवार को पुलिस उसे लेकर भोपाल पहुंची. जहां शाम को उसे न्यायालय में पेश किया गया. फिलहाल, कोर्ट के आदेश के बाद आरोपी निखिल दुबे को जेल भेज दिया गया है. वहीं पूजा थापक की सास और निखिल दुबे की मां आशा दुबे की तलाश लगातार जारी है.

 

 


Tags:

pooja-thapak-sucide-case

इस खबर को शेयर करें


Comments