देशभर से 1350 धावकों के साथ पचमढ़ी मानसून मैराथन का सफल आयोजन

मध्यप्रदेश            Jul 23, 2023


मल्हार मीडिया भोपाल।

मध्यप्रदेश के पचमढ़ी में मानसून मैराथन के पाँचवें संस्करण में चार वर्ष के बच्चे से लेकर 75 वर्ष के बुजुर्ग ने ऊर्जा और उत्साह के साथ दौड़ लगाई। मैराथन दौड़ एमपीटी ग्लेनव्यू होटल से शुरू हुई। कुल 42 किलोमीटर की दौड़ अलसुबह 3 बजे शुरू हुई और शेष तीनों दौड़ सुबह 6 बजे शुरू की गई। नर्मदापुरम् कलेक्टर श्री सिंह भी धावकों के उत्साहवर्धन के लिए 21 किमी दौड़े। समापन में विजेताओं को सर्टिफिकेट, ट्रॉफी और मेडल दिए गए।

खजुराहो में भी होगी मैराथन

प्रमुख सचिव पर्यटन और संस्कृति और प्रबंध संचालक टूरिज्म बोर्ड श्री शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि पचमढ़ी मैराथन की सफलता को देखते हुए खजुराहो में भी 11 फरवरी, 2024 को मैराथन का आयोजन होगा। पचमढ़ी में ही 17 दिसंबर को एक अल्ट्रा मैराथन (30, 60 ओर 90 किलोमीटर) होने जा रही है, जिसके रजिस्ट्रेशन जल्द शुरू किए जाएंगे। उन्होंने सभी धावकों से मैराथन में भाग लेने का आग्रह भी किया।

मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड (एमपीटीबी) और जिला प्रशासन नर्मदापुरम के सहयोग से ‘एडवेंचर एंड यू’ (के.ए. कनेक्ट) द्वारा रविवार को पचमढ़ी में हुई। मैराथन में देशभर से 1350 धावकों ने हिस्सा लिया और पचमढ़ी के प्राकृतिक सौंदर्य के बीच 42 किलोमीटर, 21 किलोमीटर, 10 किलोमीटर एवं 5 किलोमीटर श्रेणियों में दौड़ लगाई।

मैराथन के विजेता

  • 42 किलोमीटर (पुरुष) में प्रथम विजेता श्री पी. सेल्वन
  • 42 किलोमीटर (महिला) में प्रथम विजेता सुश्री निकिता मण्डलोई
  • 21 किलोमीटर (पुरुष) में प्रथम विजेता श्री रमनजीत
  • 21 किलोमीटर (महिला) में प्रथम विजेता सुश्री युविका मेरोथेन
  • 10 किलोमीटर (पुरुष) में प्रथम विजेता श्री दत्ता कुमार
  • 10 किलोमीटर (महिला) में प्रथम विजेता सुश्री कविता शर्मा
  • 5 किलोमीटर (पुरुष) में प्रथम विजेता श्री संभव मिश्रा
  • 5 किलोमीटर (महिला) में प्रथम विजेता सुश्री दिव्यांशी



 



इस खबर को शेयर करें


Comments