Breaking News

ट्रेन टिकट के अवैध बिक्री करने वालों पर आरपीएफ की कार्यवाही

मध्यप्रदेश            Feb 04, 2024


मल्हार मीडिया भोपाल।

रेल सुरक्षा बल भोपाल मंडल द्वारा अनधिकृत रूप से रेल टिकट बनाने वालों के विरुद्ध आपरेशन उपलब्ध अभियान के तहत कार्रवाई निरंतर जारी है। इसी कड़ी में भोपाल मंडल की आरपीएफ द्वारा विभिन्न स्थानों में जाकर रेलवे ई-टिकेट का अवैध कारोबार करने वालों पर कार्रवाई की गयी।

संत हिरदाराम नगर आरपीएफ पोस्ट को मंडल मुख्यालय भोपाल से प्रबल के माध्यम से प्राप्त आईडी के साथ तीन सस्पेक्टेड आइडी के द्वारा रेल टिकिट का अवैध व्यापार करने के संबंध में रिपोर्ट प्राप्त हुई। इस दौरान सहायक उपनिरीक्षक विजय सिंह मीना, प्रधान आरक्षक पुष्पेंद्र सिंह जादौन, आरक्षक सजनेश कुमार यादव द्वारा आइडी की जांच पड़ताल की गई। जिसमें दीपक राय निवासी द्वारका नगर भोपाल, विशाल कुशवाह निवासी गंजबासौदा से पूछताछ की गई। इस दौरान उन्होंने बताया कि आईआरसीटीसी से एजेंट आईडी उसकी स्वयं की आईडी है।

उसके पास अन्य तीन आइडी है, जो उसके दोस्त विशाल कुशवाह के द्वारा उपयोग में लाई जाती है। अन्य तीनों आइडी का उपयोग कर वह दोनों मिलकर अपने-अपने मोबाइल से अपनी और अपने परिवार के साथ-साथ अपने ग्राहकों की भी टिकट बनाने का कार्य करते हूं। साथ ही रेलवे के किराये के अलावा प्रति टिकिट ग्राहक से 50-100 रुपये कमीशन के रूप में लेता हूं।

विशाल कुशवाह से आईडी के संबंध में पूछताछ करने पर बताया कि समर्पण पब्लिक स्कूल, मंडी बामोरा में कंप्यूटर आपरेटर का कार्य करता हूं। स्टाफ की आईडी का उपयोग कर आईआरसीटसी की साइट से पर्सनल यूजर आईडी बनाई थी।

दोनों को लेकर रेलवे सुरक्षा बल चौकी निशातपुरा लाया गया। वहीं दोनों के बयान दर्ज किए गए। आरपीएफ द्वारा दोनों आरोपियों के कब्जे से दो नग मोबाइल एवं दो लाइव टिकट कीमत 319.85 रुपये एवं तीनों आइडीबनाई गई कुल 135 रेल ई-टिकिट बनाई गई। इसकी कीमत 2,96,556 रुपये सहित कुल रेलवे ई-टिकट 137, जिनका मूल्य 2,96,875 रुपये जप्त किया गया।

 दोनों आरोपियों के विरुद्ध रेल अधिनियम धारा 143 के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया गया।मध्य प्रदेश में आईएएस से लेकर आईपीएस अफसरों के तबादलों का दौर जारी है। लोकसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश में एक बार फिर पुलिस विभाग में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की गई है।

गृह विभाग ने 12 आईपीएस और 11 राज्य पुलिस सेवा के अफसरों समेत 23 पुलिस अफसरों के तबादले किए गए हैं।इसमें 2 आईपीएस अफसरों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।इस संबंध में गृह विभाग ने अलग अलग आदेश जारी किए है।

लोकसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश में प्रशासनिक स्तर पर फेरबदल का दौर जारी है। आए दिन आईएएस आईपीएस समेत विभिन्न विभागों के अफसरों को इधर से इधर किया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को 15 आईएएस के बाद अब पुलिस विभाग में बड़ा बदलाव किया गया है।

राज्य शासन ने 12 आईपीएस और 11 राज्य पुलिस सेवा समेत 23 पुलिस अफसरों के तबादले किए हैं।इसके अलावा 2 आईपीएस अफसरों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।इस संबंध में गृह विभाग ने अलग अलग आदेश जारी किए है।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments