मल्हार मीडिया भोपाल।
मध्यप्रदेश राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण आयोग भोपाल एवं प्रदेश के जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण आयोग में राज्य उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति शांतनु एस. केमकर के मार्गदर्शन में राज्य उपभोक्ता आयोग एवं प्रदेश के जिला उपभोक्ता आयोग कार्यालयों में 9 सितम्बर को नेशनल उपभोक्ता लोक अदालत का आयोजन हुआ।
राज्य उपभोक्ता आयोग द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार राज्य उपभोक्ता आयोग एवं प्रदेश के जिला उपभोक्ता फोरमों में विचाराधीन बैंकिंग, बीमा, विद्युत, चिकित्सा, टेलीफोन, कृषि, ऑटोमोबाइल्स, हाउसिंग, एयरलाइंस, रेल्वे आदि के 38 प्रकरणों का निराकरण कर 90 लाख 80 हजार पाँच सौ 74 की राशि वितरित की गयी।
इसी प्रकार प्रदेश के सभी जिला आयोगों में 717 प्रकरणों का निराकरण समझौते के माध्यम से किया गया और 7 करोड़ 14 लाख 91 रूपये की राशि वितरित की गयी।
Comments