Breaking News

सैलाना विधायक ने आदिवासी बजट के 207 करोड़ रुपए वापस माँगे

मध्यप्रदेश            Jun 01, 2024


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

मध्यप्रदेश के रतलाम जिले की विधानसभा सैलाना के विधायक कमलेश्वर डोडियार ने राज्य सरकार के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा के समक्ष क़रीब चार महीने पहले महिला बाल विकास विभाग को अंतरित की गई जनजाति उपयोजना की 207 करोड़ रुपए की बजट राशि की माँग दोहराई है।

इससे पहले विधानसभा में भी डोडियार आदिवासी बजट की दो सो सात करोड़ रुपए की माँग उठा चुके हैं।

डोडियार का कहना है कि भारत के संविधान में अनुच्छेद 275 के तहत आदिवासियों के विकास के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य और  रोज़गार आदि पर खर्च की जाने वाली जनजाति उपयोज़ना की राशि में से 207 करोड़ रुपए महिला बाल विकास विभाग को दे दिए।

जो कि ग़ैर संवैधानिक है और आदिवासियों के प्रति दुर्भावना रखने वाले उच्च जाति के अफ़सरों का षड्यंत्र है। डोडियार ने यह भी बताया कि उपयोजना की राशि संविधान प्रावधानित है जिसका एक रुपया भी किसी दूसरी मद में खर्च नहीं किया जा सकता है। आदिवासियों कि हालात का ज़िक्र करते हुए डोडियार ने वित्त मंत्री से राशि के पुनरान्तरण की माँग की।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments