Breaking News

स्कूलों मदरसों को कराना होगा कर्मचारियों का वेरीफिकेशन

मध्यप्रदेश            Sep 23, 2024


 मल्हार मीडिया भोपाल।

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में स्कूली बच्चों की यौन प्रताड़ना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. इसके मद्देनजर अब जिला प्रशासन अलर्ट पर है. प्रशासन ने भोपाल के स्कूलों और मदरसों से कहा है कि वे अपने सभी कर्मचारियों का पुलिस वैरिफिकेशन कराएं.

ये पुलिस वैरिफिकेशन अगले दो दिनों में कराना होगा. इसे लेकर जिला शिक्षा विभाग ने भी आदेश जारी किया है कि स्कूल अपने टीचर, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, माली और ड्राइवर सहित सभी का कैरेक्टर सर्टिफिकेट दें और पुलिस वैरिफिकेशन कराएं. यह आदेश सरकारी स्कूल, निजी स्कूल और मदरसों पर भी लागू होगा.

गौरतलब है कि, अब स्कूल के प्रिंसिपल और अध्यक्षों को भी ये लगना है कि स्टाफ का पुलिस वैरिफिकेशन बहुत जरूरी है. सभी का मानना है कि फिलहाल जो माहौल प्रदेश में चल रहा है, जो घटनाएं हाल ही में हुई हैं, उसको देखते हुए यह काम जरूरी हो गया है. लोगों ने इस बात पर जोर दिया है कि स्कूल ये सुनिश्चित करें कि उनके स्टाफ का कैरेक्टर सर्टिफिकेट बना हुआ हो और वे पुलिस को खुद को प्रमाणित करा चुके हों.

ये सब देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी स्कूलों को निर्देश दिए हैं कि दो दिनों यह सारा काम हो जाना चाहिए. जिला प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा है कि अगर किसी शख्स का कैरेक्टर सर्टिफिकेट जरा भी संदिग्ध है या अगर उसका आपराधिक रिकॉर्ड है तो उसे स्कूल के किसी काम में शामिल नहीं करना चाहिए.

गौरतलब है कि, भोपाल सहित प्रदेश के कई स्कूलों में बच्चों के साथ प्रताड़ना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इन मामलों ने पैरेंट्स के साथ-साथ सरकार को हैरान कर दिया है. 16 सितंबर को भोपाल में एक निजी स्कूल में 3 साल की बच्ची का रेप हुआ. बच्ची की मां ने पुलिस को बताया था,

‘दो दिन पहले मेरी तीन साल की बच्ची स्कूल से घर आई. उसे शरीर के निचले हिस्से में परेशानी हो रही थी. वह बार-बार परेशानी की ओर इशारा कर रही थी. उसे चलने में भी परेशानी हो रही थी. जब मैंने उसके शरीर की जांच की तो मुझे उसे नाजुक अंगों पर चोट के निशान दिखे. ये देख मैं चौंक गई.

मैं इस शिकायत को लेकर स्कूल प्रबंधन के पास पहुंची. मैंने प्रबंधन को आरोपी टीचर का नाम भी बताया. लेकिन उन्होंने मेरी शिकायत पर कोई ध्यान नहीं दिया.’ इसके बाद इस मामले में बवाल मच गया था.प्रदेशभर के सभी शासकीय विभाग, अर्द्धसरकारी संस्थानों में नौकरी करने वाले आउटसोर्स कर्मचारी रविवार को भोपाल में प्रदर्शन कर रहे हैं.

अलग-अलग जिलों से आए हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी नीलम पार्क में एकत्रित हुए हैं. इसमें चौकीदार, भृत्य, पंप आपरेटर, सफाईकर्मी, स्कूलों , छात्रावासों के अंशकालीन और अस्थाई कर्मचारी शामिल हैं. उनकी मांग है कि उनको नौकरी में सुरक्षा दी जाए और न्यूनतम वेतन 21 हजार रुपये मिले.

 


Tags:

bhopal-capital-of-madhya-pradesh district-administration

इस खबर को शेयर करें


Comments