महाकाल के दरबार से शिवराज की अपील, गांव की परंपरानुसार बारिश के लिए करें प्रार्थना

मध्यप्रदेश            Sep 04, 2023


मल्हार मीडिया भोपाल।

मध्‍यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि मध्‍य प्रदेश में सूखे की स्थिति पैदा हो रही है । फसलों पर संकट छाया है।

महाकाल मंदिर में महारुद्राभिषेक अनुष्‍ठान का शुभारंभ और भगवान महाकाल की पूजाअर्चना के बाद मुख्‍यमंत्री ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि लगभग अगस्‍त माह पूरा सूखा गया है।

उन्‍होंने कहा कि इसलिये बाबा कृपा करें, वर्षा करें। अच्‍छी वर्षा हो जाए फसलें बच जाए। किसानों का भी कल्‍याण हो, प्रदेश का भी कल्‍याण हो और देश में भी बारिश हो।

शिवराज ने कहा कि सब सुखी और निरोग रहें, सबका मंगल और कल्‍याण हो इसी भाव से आज महाकाल महाराज की पूजा की है। वे हम सब पर कृपा की वर्षा करें, अच्‍छी बरसात हो जाए।

शिवराज ने कहा कि मैं जनता जर्नादन से अपील करता हूं कि अपने-अपने गांव में, अपने-अपने शहर में जो भी परंपरा हो उस परंपरा का निर्वाह करते हुए सब अच्‍छी बारिश के लिए प्रार्थना करें।

प्रार्थना सुनी जाती है, प्रार्थना में असर होता है। सच्‍चे दिल से प्रार्थना की जाती है तो भगवान कृपा की वर्षा करते हैं।

सीएम ने कहा कि अपने-अपने गांव में भगवान की पूजा कर अच्‍छी वर्षा की कामना करें। उन्‍होंने कहा- किसान भाइयों मैं अपनी तरफ से, सरकार की तरफ से आपकी सेवा करने में कोई कसर नहीं छोडूंगा।

उन्‍होंने कहा कि कल ही मैंने अल्‍प वर्षा से उत्‍पन्‍न परिस्थि‍तियों से निपटने के लिए बैठक की है। उसमें यही निर्देश दिए हैं कि जहां भी बांधों से पानी छोड़कर अभी फसलें बचाई जा सकती हैं उन बांधों से पानी छोड़ा जाए।

बारिश नहीं होने के कारण संकट पैदा हुआ है। सावन और भादो में इतनी बिजली की जरूरत नहीं पड़ती थी।

शनिवार ने कहा कि अब बिजली की मांग भी बढ़ गई है। मांग और आपूर्ति में अंतर आ गया है इसलिये किसानों को भी बिजली कम मिल पा रही है।

हमारा प्रयास है कि जहां से भी बिजली मिल सकती है वहां से बिजली लेकर इसकी कमी न आन दें। कुछ असुविधा हो सकती है, लेकिन हम प्रयास कर रहे हैं।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments