मल्हार मीडिया ब्यूरो।
किसी अन्य दल से लड़ सकते हैं विधानसभा का चुनाव बिगाड़ सकते हैं कांग्रेस का समीकरण
विधानसभा चुनावों के मद्देनजर मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी ने अपने144 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है जिसमें राजनगर विधानसभा से विधायक नाती राजा विक्रम सिंह को प्रत्याशी बनाया है।
उधर राजनगर विधानसभा से बगावत पर उतरे पूर्व विधायक शंकर प्रताप सिंह बुंदेला के पुत्र सिद्धार्थ शंकर ने अपने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। बताया जा रहा है उनके साथ उनके 50 से ज्यादा समर्थक भी हैं।
जिसका पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है साथ ही उनके सैकड़ो समर्थक कार्यकर्ताओं ने भी कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।
जिससे कांग्रेस पार्टी में खलबली मची हुई है सिद्धार्थ शंकर बुंदेला ने कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी के पद से दिया इस्तीफा, सिद्धार्थ शंकर बुंदेला सहित दर्जनों कांग्रेस के कार्यकताओं ने कांग्रेस के पदों से कमलनाथ के नाम इस्तीफा दे दिया है।
बताया जा रहा है की टिकट बंटवारे से नाराज कांग्रेसियो में इस्तीफे की होड़ लगी हुई है।
कांग्रेस नेताओं के लगातार इस्तीफे देने से राजनगर विधानसभा में कांग्रेस को भारी नुकसान हो सकता है जिसका खामियाजा कहीं ना कहीं कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी को भुगतना पड़ सकता है।
Comments