मल्हार मीडिया ब्यूरो।
मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में आयोजित दो दिवसीय अखिल भारतीय वनवासी ग्रामीण मजदूर महासंघ के राष्ट्रीय अधिवेशन के पहले दिन सीएम डॉ मोहन यादव पहुंचे। इसी दौरान एक अजीब वाक्या हो गया। जिसके कारण विधायक नाराज हो गए। रतलाम ग्रामीण से विधायक मथुरालाल डामोर को मंच पर जगह ही नहीं मिली। जिससे वह नाराज हो गए।
आदिवासी विधायक मथुरालाल डामोर गुस्से में आकर कार्यक्रम छोड़कर लौटने लगे। जिसके बाद भाजपा नेता और सीएसपी के द्वारा मान-मनोव्ल का दौर चला। इसी दौरान विधायक ने गुस्से में आकर कह दिया कि मैं रतलाम ग्रामीण का विधायक हूं, बिरसा मुंडा और टंट्या भील का वंशज हूं, मुझे ही मंच पर नहीं बैठाया। जबकि, महापौर प्रहलाद पटेल मंच पर बैठे हैं। मुझे नीचे ऐसी जगह बैठाया, जहां हवा भी नहीं आ रही थी।
कार्यक्रम के दौरान सीएम डॉ मोहन यादव ने ऐलान किया है कि धार और झाबुआ में नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे। दो साल से कम समय में वनवासी क्षेत्रों में मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जाएगी। साथ ही आदिवासी क्षेत्रों में रोजगार के नए अवसर बढ़ाने के लिए नए उद्योगों को स्थापित किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने आगे बताया कि नए उद्योग लगाने वालों को हम 70 प्रतिशत सब्सिडी के साथ ब्याज और बिजली में छूट देंगे। इसके अलावा नए औद्योगिक क्षेत्रों में क्षमिकों के लिए पक्के मकान तैयार करके दिए जाएंगे। साथ ही बंद पड़े उद्योगों का बकाया भुगतान के लिए सरकार प्रयासरत है।
Comments