Breaking News

विधायक ने किया वाटर टेस्टिंग और सप्लाई का अवलोकन

मध्यप्रदेश            Apr 30, 2025


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

रीवा की मनगवां विधानसभा में पेयजल संकट को देखते हुए विधायक नरेन्द्र प्रजापति लालगांव में जल जीवन मिशन एवं जल निगम के अधिकारियों एवं इन्जीनियरों द्वारा निरंतर टेस्टिंग एवं पेयजल आपूर्ति के कार्य का अवलोकन करने के लिए पहुंचे

उन्होंने लालगांव में चल रहे पूरे कार्य को देखा एवं इन्जीनियरों एवं अधिकारियों को निर्देश दिया कि कोई भी घर पेयजल आपूर्ति से छूटने ना पाये।

जल मित्र दीपनारायण पांडेय ने विधायक को लालगांव में चल रहे समूचे कार्य को विस्तृत रूप से अवगत कराया, विधायक इन्जीनियर नरेन्द्र प्रजापति ने ग्राउंड जीरो 0 से ही लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग के कार्यपालन यंत्री से टंकी की उपलब्धता के बारे में बात की।

इस दौरान लालगांव के वरिष्ठ भाजपा नेता सहित सभी ग्रामवासियों को विधायक ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की इस महत्वाकांक्षी योजना से घर घर जल उपलब्धता की बात कही।

साथ ही साथ विधायक मनगवॉं 73 इन्जीनियर नरेन्द्र प्रजापति ने लालगांव के आरोग्यम केन्द्र का भी औचक निरीक्षण किया एवं भर्ती सभी मरीजों का कुशलक्षेम पूंछा एवं नवीन अस्पताल निर्माण जमीन का भी अवलोकन किया।

 

 


Tags:

malhaar-media mangawan-vidhansabha-rewa mla-narendra-prajapati

इस खबर को शेयर करें


Comments