Breaking News

ADGP की इंसानियत जमीन पर बैठकर सुनी वृद्धा की शिकायत

मध्यप्रदेश            Jan 30, 2024


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

अपराधियों की धरपकड़ के साथ अपराध नियंत्रण करने में अहम भूमिका निभाने वाली पुलिस कई मौकों पर मानवीय संवेदना भी दिखाती है।

कुछ ऐसा ही मामला मध्य प्रदेश के शहडोल जिले से सामने आया है। जहां कई किलोमीटर दूर का सफर तय करके लाठी के सहारे अपने नाती और नातिन बहू की प्रताड़ना से तंग एक वृद्ध संभागीय मुख्यालय ADGP कार्यालय पहुंची।

ADGP ने जमीन में बैठकर पहले तो वृद्ध की शिकायत सुनी, फिर उसे गले लगाकर आशीर्वाद लिया। कार्रवाई का आश्वासन देकर अपने वाहन से घर भिजवा दिया।

दरअसल, जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के अटरिया गांव की रहने वाली वृद्ध महिला छोटी बाई को उसके नाती और नातिन बहू परेशान करते हैं। जिससे आहत लाचार महिला कई बार जयसिंहनगर थाने समेत जिले के सभी बड़े अधिकारियों से मदद की गुहार लगा चुकी है, लेकिन उसकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो वह आज लाठी के सहारे चलकर सम्भागीय मुख्यालय शहड़ोल ADGP की कार्यालय पहुंची।

खुद चलकर कार्यालय परिसर में सुनी समस्या

ADGP डीसी सागर को पता चला कि वृद्ध चलकर उनके पास तक नहीं आ सकती तो वे खुद उसके पास गए। पहले उन्हें पानी पिलाया फिर उसकी समस्या सुनी और न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। इसके बाद वृद्ध को खुद सहारा देकर कार्यालय के प्रतीक्षा कक्ष में लाकर पहले खाना खिलाया और फिर जमीन में बैठकर खुद उसकी व्यथा सुनी।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments