सोयाबीन की एमएसपी बढ़ाने को लेकर हजारों किसान सड़क पर उतरे

मध्यप्रदेश            Sep 20, 2024


मल्हार मीडिया भोपाल।

पूरे मध्यप्रदेश के किसान आज 20 सितंबर शुक्रवार को सड़कों पर उतरे. हजारों किसानों ने कांग्रेस की किसान न्याय यात्रा के मद्देनजर ट्रैक्टर की महारैली की. किसानों ने सरकार से सोयाबीन 6 हजार रुपये, गेहूं 3 हजार रुपये प्रति क्विंटल करने की मांग है.

भोपाल में ये यात्रा रातीबड़ चौराहे से शुरू हुई. इसमें पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा सहित कई नेताओं ने भाग लिया. यह रैली रातीबड़ से होते हुए कलेक्ट्रेट तक पहुंची. इस दौरान पुलिस ने रास्ते बंद कर रखे थे.

इसे लेकर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि पुलिस कितनी भी बैरिकेटिंग कर ले, यह यात्रा रुकने वाली नहीं. यह यात्रा किसानों के न्याय के लिए हो रही है. सरकार को किसानों की मांगों पर तत्काल संज्ञान लेना चाहिए.

उधर, छिंदवाड़ा में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और पू्र्व सांसद नकुलनाथ ने किसान न्याय यात्रा को हरी झंडी दिखाई. नकुलनाथ ने ट्रैक्टर पर सवार होकर हजारों किसानों की अनुवाई की. बुरहानपुर में ट्रैक्टर पर आए किसानों को प्रशासन ने गेट पर रोक दिया.

इससे किसान भड़क गए.

किसानों ने कहा कि यह बीजेपी सरकार की तानाशाही है. किसानो और बुनकरों के हित में निकली न्याय यात्रा में बड़ी संख्या में कांग्रेस समर्थित किसान अपने ट्रैक्टर लेकर पूरे शहर में घूमे. यहां किसानों ने बिजली का बिल माफ करने,

फसल बीमा लागू करने, सोयाबीन और कपास का दाम बढ़ाने की मांग की.

इसी तरह इंदौर में भी किसान न्याय यात्रा में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच जमकर हुज्जत हुई. ट्रैक्टर को आगे निकालने के दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारी भिड़ गए. पुलिस ने अलग-अलग गाड़ियां लगाकर ट्रैक्टरों को आगे बढ़ने से रोक दिया.

प्रदर्शनकारी ट्रैक्टर लेकर कलेक्टर कार्यालय जाने की कोशिश करते रहे. ग्वालियर में कांग्रेस की किसान न्याय यात्रा फूलबाग से शुरू हुई. इसमें पूर्व कृषि मंत्री सचिन यादव शामिल हुए. सचिन यादव ने रैली में ट्रैक्टर भी खुद ही चलाया.

पूर्व कृषि मंत्री सचिन यादव ने कहा कि भाजपा ने किसानों को छला है, कांग्रेस ने न्याय किया.

जबलपुर में किसानों की विभिन्न मांग को लेकर कांग्रेस ने उग्र प्रदर्शन किया. सैकड़ों ट्रैक्टर लेकर कांग्रेस ने किसानों के साथ रैली निकाली. कांग्रेसियों ने सरकार को फसल पर एमएसपी पर किए गए वादे याद दिलाए.

खरगोन में कांग्रेस की किसान न्याय यात्रा में सैकड़ों ट्रैक्टर शामिल हुए. इस दौरान पूर्व मंत्री विजय लक्ष्मी साधौ, प्रदेश कांग्रेस के संगठन प्रभारी महासचिव रवि जोशी, विधायक झूमा सोलंकी, केदार डाबर, जिला कांग्रेस अध्यक्ष रवि नाईक सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे.

 

 


Tags:

farmer-protest-in-mp demand-of-soyabean-msp

इस खबर को शेयर करें


Comments