मल्हार मीडिया भोपाल।
मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी संस्कृति परिषद द्वारा उर्दू पाण्डुलिपियों के प्रकाशन के लिए आर्थिक सहायता देने की योजना में प्रदेश के साहित्यकारों और शायरों से उर्दू पाण्डुलिपियाँ 15 अक्टूबर, 2023 तक आमंत्रित की गई है।
ये पाण्डुलिपियाँ मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी, मुल्ला रमूजी संस्कृति भवन, बाणगंगा रोड, भोपाल में जमा की जा सकेंगी।
पांडुलिपी के साथ मध्यप्रदेश के मूल निवासी होने का प्रमाण-पत्र अनिवार्य रूप से लगाया जाना होगा।
जिन साहित्यकारों और शायरों की पुस्तकें अकादमी द्वारा प्रकाशित की गई हैं यदि उन्हें आर्थिक सहायता दिये हुए दस वर्ष नहीं हुए हैं, तो उनकी पाण्डुलिपियों पर विचार नहीं किया जायेगा।
इस संबंध में बनाई गई कमेटी का निर्णय अंतिम माना जायेगा।
Comments