मल्हार मीडिया ब्यूरो।
मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के ब्यौहारी वन परिक्षेत्र के सनौसी और डोडा जंगल में सोमवार सुबह एक दुखद घटना हुई। जंगल में पत्ती तोड़ने गए दो ग्रामीणों को जंगली हाथियों ने कुचलकर मार डाला। हादसे के बाद वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है। वहीं, गांव में इस घटना को लेकर गुस्से का माहौल है।
वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, सनौसी गांव के उमेश कोल अपनी पत्नी के साथ जंगल में पत्तियां तोड़ने गया था। उसी समय बांधवगढ़ की तरफ से दो जंगली हाथी वहां पहुंच गए। उमेश अचानक हाथियों के सामने आ गया। हाथियों ने उसे कुचलकर मार डाला। उमेश की पत्नी ने जान बचाने के लिए भागकर एक पेड़ पर चढ़ गई। उसने पेड़ से लोगों से मदद के लिए आवाज लगाई। गांव के लोग दौड़े, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। उमेश की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद हाथी संजय गांधी टाइगर रिजर्व की ओर निकल गए।
सनौसी से करीब एक किलोमीटर दूर डोडा जंगल में एक महिला की जंगली हाथियों ने कुचलकर हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार, 45 वर्षीय महिला देवगनिया बैगा (पत्नी एतु) जंगल में पत्तियां तोड़ रही थी, तभी अचानक वहां हाथी आ पहुंचे और उन्होंने महिला को कुचल दिया। पहले सिर्फ एक ग्रामीण की मौत की जानकारी थी, लेकिन जब पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, तो उन्हें दूसरी घटना की जानकारी भी मिली और वे तुरंत डोडा जंगल पहुंचे और जांच शुरू की।
गौरतलब है कि ब्यौहारी वन परिक्षेत्र के जंगलों में पिछले कई महीनों से दो दर्जन से ज्यादा जंगली हाथी घूम रहे हैं। इन पर नजर रखने के लिए वन विभाग ने तीन अलग अलग टीम बनाई हैं। वन विभाग के एसडीओ रेशम सिंह धुर्वे ने बताया कि दोनों ग्रामीणों की मौत जंगली हाथियों के हमले से हुई है। उन्होंने कहा कि ये हाथी नए हैं और आज सुबह बांधवगढ़ जंगल से निकलकर बनास नदी होते हुए संजय गांधी टाइगर रिजर्व की ओर जा रहे थे। उसी रास्ते में ये हादसे हो गए। एसडीओ ने यह भी बताया कि मृतकों के परिजनों को तुरंत 50 50 हजार रुपये की सहायता राशि दी जाएगी। दोनों घटनाओं के बाद इलाके में डर और मातम का माहौल है।
पहले घटनास्थल से लगभग 1 किलोमीटर दूर था, अब तीसरी हाथी के कुचलने से मौत की घटना ने अधिकारियों को चौंका दिया है। यह घटना पहले वह दूसरे घटना स्थल से 13 किलोमीटर दूर का है।
ब्यौहारी वन परिक्षेत्र के सनौसी एवम डोडा में दो लोगों की हाथियों के कुचलने से मौत की खबर सामने आई थी अधिकारी जांच करने मौके पर पहुंचे थे। मौके पर पहुंचे अधिकारी जांच कर रहे थे तो सोमवार की दोपहर तीसरी घटना सामने आई है। यह तीसरी घटना बराछ जंगल में घटी है। घटना की पुष्टि करते हुए वन विभाग के एसडीओ रेशम सिंह धुर्वे ने बताया कि मोहनलाल पटेल (80) पत्ता तोड़ने गए थे, तभी हाथियों ने उन्हें कुचल दिया और वृद्ध की मौके पर मौत हो गई है। घटना के बाद से ही ग्रामीण काफी नाराज हैं, तो वही कुछ ग्रामीणों को डर है कि यह जंगली हाथी उन्हें और भी नुकसान ना पहुंचाए।
25-25 लाख की सहायता
हाथियों के हमले में तीन लोगों की मौत पर सीएम मोहन यादव ने भी शोक संवेदना जाहिर की है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि शहडोल जिले में तेंदूपत्ता तोड़ने गए ग्रामीणों पर हाथियों के हमले में तीन ग्रामीणों की मृत्यु का अत्यंत पीड़ादायक समाचार प्राप्त हुआ है। हाथियों के हमले की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम को हादसे की जांच करने के भी निर्देश दिए हैं। प्रत्येक मृतक के वैध आश्रित परिजन को ₹25-25 लाख की सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। तीनों दिवंगत आत्माओं को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं, शोकाकुल परिजनों के प्रति गहरी शोक संवेदनाएं हैं। दुःख की इस घड़ी में राज्य सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है।
Comments