मल्हार मीडिया ब्यूरो।
देश का सबसे गरीब परिवार भारत के मध्य प्रदेश के सागर जिले के बंडा क्षेत्र में है जिसकी सालाना आय मात्र 2 रूपये है। यह हम नहीं कह रहे बल्कि सरकारी रिकॉर्ड कह रहा है, दरअसल बंडा तहसीलदार के हस्ताक्षर से जारी आय प्रमाण पत्र इस बात की गवाही दे रहा है। जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इस आय प्रमाणपत्र के अनुसार सागर जिले में एक परिवार साल में सिर्फ दो रुपए कमाता है। मामला सागर जिले की बंडा तहसील का है। यहां 8 जनवरी 2024 को तहसीलदार ने बकायदा 2 रुपए वार्षिक आय का प्रमाण पत्र भी जारी किया है। यह सर्टिफिकेट वायरल होने के बाद अब यह अंदाजा लगाना बहुत मुश्किल नहीं रह गया है कि सरकारी कार्यालयों में काम किस तरह निपटाया जा रहा है।
दरअसल, बंडा के ग्राम घोघरा निवासी बलराम चढ़ार ने लोकसेवा केंद्र के माध्यम से आय प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया था। बलराम ने आवेदन में 40 हजार रुपये अपनी आमदनी बताई थी, लेकिन लोकसेवा केंद्र के संचालक ने 40 हजार की जगह 2 रुपये आमदनी दर्ज कर दिया।
दिलचस्प बात यह है कि लोकसेवा केंद्र से शुरू हुई गड़बड़ी पर न किसी ने ध्यान दिया और न ही इसे सुधारा। यहां तक कि तहसीलदार ने भी हस्ताक्षर कर प्रमाण पत्र जारी कर दिया।
अगर कुछ असामान्य लगता है तो एक अधिकारी क्रॉस चेक तो करता है, लेकिन यहां तो जैसे तहसीलदार भी आंख बंद किये बैठे है और 2 रुपये वार्षिक आय का प्रमाण पत्र जारी कर दिया।
यह प्रमाण पत्र अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि इस प्रमाण पत्र को जारी हुए लगभग 10 महीने बीत चुके हैं। यानि यह जनवरी 2024 में जारी किया गया था, लेकिन इस सर्टिफिकेट के सामने आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है।
Comments