मल्हार मीडिया ब्यूरो।
मध्यप्रदेश के शहडोल में अजीबोगरीब तुगलकी फरमान मुनादी पिटवाकर जारी करवाए जा रहे हैं। मामला जयसिहनगर के बाद खैरहा पंचायत का है, जहां पर मुनादी पिटवाकर यह फरमान जारी कर दिया गया कि अगर खुले में छोड़े जानवर तो पड़ेंगे 25 जूते और होगा 1000 का जुर्माना...
इस मुनादी का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।
अभी हाल में ही शहडोल जिले के जनपद पंचायत जयसिहनगर के ग्राम पंचायत नगनौडी गाँव मे खुले में मवेशी छोड़ने को लेकर पंचायत के सचिव सरपंच द्वारा मुनादी कराकर 5 जूता व 5 सौ का अजुर्मा का तुगलकी फरमान जारी करने का एक वीडियो सामने आया था।
अब एक और वीडियो जिले के सोहागपुर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत खैरहा से सामने आया है।
जंहा खुले में जानवर छोड़ने पर 25 जूता मारकर 1000 का जुर्माना करने की मुनादी कराने का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। जिसको लेकर ग्रामीणों में रोष है।
Comments