कोलगढ़ी के जीर्णोद्धार भूमिपूजन के साथ 3881 दिए गए पट्टे

मध्यप्रदेश            Jun 09, 2023


मल्हार मीडिया भोपाल।

मध्यप्रदेश के रीवा जिले को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कई सौगात दी है। वह त्योंथर में अयोजित कोल जनजाति सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे।

मुख्यमंत्री शिवराज ने त्योंथर पहुंचकर यहां स्थित कोलगढ़ी के जीर्णोधार का भूमि पूजन किया है। साथ ही त्योंथर सूक्ष्म सिंचाई परियोजना का शिलान्यास किया है।

इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज ने भू आधिकार योजना के तहत 3881 हजार हितग्राहियों को पत्र वितरीत किया।

कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम सहित स्थानीय विधायक श्यामलाल द्विवेदी, विधायक राजेन्द्र शुक्ला मौजूद थे। कोल जनजाति सम्मेलन कार्यक्रम में शमिल होते ही सीएम शिवराज ने 200 वर्ष पुराने को कोलगढ़ी के जीर्णोधार का लोकार्पण किया है।

इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज ने कोल राजाओं के प्रतीक कोलगढ़ी का निरीक्षण किया।

मंच पर पहुंचने से पहले सीएम शिवराज ने कार्यकक्रम स्थल में उपस्थित हजारों की तादात में कोल समाज पुष्प वर्षा कर के उनका अभार जताया।

कोलगढ़ी रीवा जिले के त्योंथर कस्बे के एक ऊंचे टीले पर टमस नदी के किनारे स्थित है। पुराविदों ने कोलगढ़ी किला को लगभग 200 वर्ष पुराना बताया जाता है। कोलगढ़ी का निर्माण कोल राजाओं ने करवाया था।

यह छोटा किला टमस और खरारी नदी के संगम के किनारे स्थित है। वर्तमान समय में कोलगढ़ी का छोटा किला भवन जीर्ण-शीर्ण हालत में है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसके जीर्णोद्धार की घोषणा की थी। इसके लिए 324.70 लाख रुपए मंजूर किए गए हैं।

इसके साथ ही सीएम शिवराज त्योंथर में करोड़ों रुपए की लागत से सिंचाई परियोजना का शिलान्यास किया है। साथ ही 3881 हितग्राहियों को स्वामित्व योजना के तहत भू अधिकार पत्र वितरण किया।

वहीं, रीवा में एक भव्य कोल भवन का भी निर्माण कराया जाएगा, जहां सबरी माता की मूर्ति लगाई जाएगी। साथ ही बच्चे वहां अपनी पढ़ाई भी कर सकेंगे।

 

 



इस खबर को शेयर करें


Comments