8 न्यूज और पांच नॉन न्यूज चैनल के लायसेंस हुये रद्द

मीडिया            Mar 03, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो।
सूचना और प्रसारण मंत्रालय (MIB) ने जनवरी में 13 टेलिविजन चैनलों के लाइसेंस रद्द किए हैं। इन चैनलों में आठ न्यूज चैनल और पांच नॉन न्यूज चैनल शामिल हैं।

जिन कंपनियों के टीवी चैनलों के लाइसेंस रद्द किए गए हैं, उनमें ‘त्रिवेणी मीडिया’ (Triveni Media), ‘नियॉन सॉल्यूशन’ (Neon Solution), ‘एनडीटीवी लिमिटेड’ (NDTV Ltd), ‘पोम्पाश फिसल सर्विसेज’ (Pompash Fiscal Services) और ‘सटलॉन एंटरप्राइजेज’ (Satlon Enterprise) के नाम शामिल हैं। इनमें दिल्ली के ‘त्रिवेणी मीडिया’ के सबसे ज्यादा सात लाइसेंस रद्द किए गए हैं।

‘MIB’ ने ‘सटलॉन एंटरप्राइजेज’ के गुजराती न्यूज ‘संदेश न्यूज’ (Sandesh News), जिसका पूर्व में नाम ‘सटलॉन न्‍यूज’ (Satlon News) था, उसके खिलाफ भी कार्रवाई की है। संदेश न्‍यूज चैनल का स्वामित्व फॉल्गुन पटेल के पास है जो गुजराती हिन्दी दैनिक ‘संदेश’ के मुख्य प्रमोटर भी हैं। इसके अलावा वह गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री चिमनभाई पटेल के रिश्तेदार भी हैं।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments