पत्रकारों पर नक्सली हमले के विरोध में भोपाल ​के पत्रकारों ने पास किया निंदा प्रस्ताव,

मीडिया            Oct 31, 2018


मल्हार मीडिया भोपाल।
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा के नीलावाया कस्बे में चुनावी कवरेज के लिए जा रहे दूरदर्शन के वीडियो जर्नलिस्ट अच्युतानंद साहू की नक्सलियों ने घात लगा कर हत्या कर दी। इसके विरोध में भोपाल के पत्रकारों ने एकजुट होकर विरोध जताया और निंदा प्रस्ताव पास किया।

बैठक में पत्रकारों ने अपने विचार रखे। सुनने के लिये यहां क्लिक करें

कैमरामेन अच्युतानंद साहू अपने रिपोर्टर धीरज और एक सहायक के साथ वहां जा रहे थे। इस हमले के साथ ही देश व प्रदेश में पत्रकारों पर हो रहे हमलों का विरोध जताते हुए भोपाल में पत्रकार एकजुट हुए और घटना पर आक्रोश जताया।

फ्रेंड्स ऑफ फ्री मीडिया के बैनर तले एकत्रित हुए पत्रकारों ने नक्सली हमले की निंदा करते हुए श्रद्धांजलि दी तथा मांग रखी कि सरकार पीडि़त पत्रकार के परिवार को उपयुक्त आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाए। वरिष्ठ पत्रकारों ने अपने वक्तव्य में कहा कि पत्रकारों पर हमले बढ़ रहे हैं। ऐसे में आवश्यक है कि सरकारें पत्रकार संरक्षण के लिए सख्ता कानून बनाए तथा उसे उतनी ही सख्ती से लागू भी करे।

बैठक में वरिष्ठ पत्रकार सर्वश्री विजयदत्त श्रीधर, दीपक तिवारी, डॉ. राकेश पाठक, रवींद्र जैन, राजेश सिरोठिया, संदीप भम्मरकर, शरद द्विवेदी, ममता यादव सहित इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और वेब मीडिया के पत्रकार शामिल थे।

 

 



इस खबर को शेयर करें


Comments