Breaking News

मीडिया की पहुंच को व्यापक बनाने राठौड़ ने दिया डिजीटल माध्यम पर जोर

मीडिया            Feb 09, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

मीडिया की पहुंच को व्यापक बनाने के लिए सूचना-प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने टीवी, रेडियो और वेब जैसे सूचना के विभिन्न माध्यमों के बीच तालमेल बढ़ाने की जरूरत पर जोर दिया। उन्होंने इसके लिए विशेषज्ञों से ‘अलग तरह से सोचने’ की अपील की है।

राठौड़ ने दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, ‘हम डिजिटल मीडिया के लक्ष्य की ओर आगे बढ़ रहे हैं, जो हमारी सरकार का विजन है और हमें सिर्फ शहरी आबादी तक ही नहीं ग्रामीण दर्शकों तक पहुंच बनाने की जरूरत है।’

हम डीडी किसान का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा, हमें यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि यह कार्यक्रम यू-ट्यूब में भी उपलब्ध हो, साथ ही रेडियो से भी जुड़ा हो जिससे अगर यह किसी एक माध्यम पर उपलब्ध नहीं हो तो दर्शक इसे दूसरे माध्यम पर देख सकें। इसलिए मैं यह सुझाव देना चाहता हूं कि हमें अलग तरह से सोचने की जरूरत है और टीवी, रेडियो और अन्य ऑनलाइन माध्यमों के बीच तालमेल बैठाने की जरूरत है।’



इस खबर को शेयर करें


Comments