सोशल मीडिया पर बजट लीक होने के कारण केरल विस में हंगामा

मीडिया            Mar 03, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो।
केरल विधानसभा में आज भारी हंगामा मचा। हंगामा इस आरोप पर मचा कि सरकार जो बजट पेश करने वाली है वो पहले ही लीक हो चुका है। विपक्ष ने आरोप लगाया कि वित्त मंत्री थॉमस इसाक जो बजट पेश करने वाले हैं वो पहले ही सोशल मीडिया पर उपलब्ध है।

इसे लेकर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया और वेल तक दौड़ पड़े। सीएम पी. विजयन ने मामले में दखल
दिया लेकिन विपक्ष शांत नहीं हुआ। यूडीएफ और केरल कांग्रेस के विधायकों ने सदन में नारेबाजी करते हुए आरोप लगाया कि पेश किया जाने वाला बजट सोशल मीडिया पर मौजूद है।

विपक्षी विधायकों ने यह कहते हुए सदन से वॉकआउट किया कि बजट की मुख्य बातें पहले ही मीडिया को मेल पर भेज दी गईं। वित्त मंत्री के ऑफिस से ही कुछ बजट की बातें वॉट्सएप पर भेज दी गई।
सीएम विजय और स्पीकर श्री रामाकृष्णन ने मामले में दखल देते हुए कहा कि बजट पेश करने के बाद इसकी जांच कराई जाएगी। लेकिन विपक्ष नहीं माना और वित्त मंत्री से सफाई देने की मांग पर अड़ा रहा। विपक्ष ने इसे सदन की अवमानना करार दिया। बाद में एक बयान में इसाक ने कहा कि बजट के मुख्य बिंदु सोशल मीडिया पर जारी किए गए थे, बजट के दस्तावेज नहीं।



इस खबर को शेयर करें


Comments